Home > Bank holidays in June 2021: इस महीने 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bank holidays in June 2021: इस महीने 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक इस महीने 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. नौ में से तीन छुट्टियां विभिन्न अवसरों के लिए राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं.

Written by:Akashdeep
Published: June 03, 2021 05:51:12 New Delhi, Delhi, India

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक जून 2021 में  9 दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि इनमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी नियमित छुट्टियां भी शामिल हैं. 

RBI के हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, नौ में से तीन छुट्टियां विभिन्न अवसरों के लिए राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं. सार्वजनिक छुट्टी के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं जबकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं. 

यह भी पढेंः क्या 1 जून से आपको ATM से पैसे निकालने के लिए देने होंगे 173 रुपये?

वाईएमए डे/राजा संक्रांति के अवसर पर 15 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में सभी बैंक बंद रहेंगे. 25 जून को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में सभी बैंक बंद रहेंगे. 30 जून को रेमना नी के चलते आइजोल में बैंक बंद रहेंगे. 

जून 2021 में बैंक छुट्टियां:

6 जून – रविवार

12 जून – दूसरा शनिवार

13 जून – रविवार

15 जून – वाई.एम.ए. डे /राजा संक्रांति (आइजोल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)

20 जून – रविवार

25 जून – गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)

26 जून – दूसरा शनिवार

27 जून – रविवार

30 जून – रेमना नी (आइजोल में बैंक बंद रहेंगे)

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), और क्रिसमस (25 दिसंबर) पर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहते हैं. राजपत्रित छुट्टियों के अलावा दिवाली, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों पर भी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढेंः क्या बड़ी इलायची, लौंग, अजवाइन और हल्दी के काढ़े से कोरोना 24 घंटे में ठीक हो जाएगा?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved