Home > आकाश अंबानी बने Reliance Jio के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

आकाश अंबानी बने Reliance Jio के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा

  • रिलायंस जियो के नये चेयरमैन आकाश अंबानी बनाए गए.
  • मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • मीटिंग में रिलायंस जियो बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन बनाया.

Written by:Akashdeep
Published: June 28, 2022 10:42:09 Mumbai, Maharashtra, India

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है. ।मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime, Hotstar, Netflix अब सब मिलेगा फ्री! Jio का ये प्लान जान लें

मुकेश अंबानी ने दिया रिलायंस जियो से इस्तीफा

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने 28 जून को शेयर मार्केट को इस बात की जानकारी दी है. कंपनी की तरफ से जानकारी आई है कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून का बाजार बंद होने के बाद मान्य हो गया था. कंपनी के साथ आकाश अंबानी को बोर्ड ने नया चेयरमैन बनाया है. कंपनी ने कहा, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त किया है.’

आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स से ग्रेजुएट हैं और रिलायंस जियो में काफी समय से काम कर रहे हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश को पिता ने इस्तीफा देते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आजतक की खबर के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने बताया कि नई पीढ़ी का काम करने का तरीका अलग है और उन्हें मौका मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी ताबड़तोड़ कमाई

मुकेश अंबानी ने 2021 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के उत्तराधिकारी को लेकर कुछ बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि कंपनी में अब युवा वर्ग की तरफ से बदलाव की जरूरत है. उन्होंने ये भरोसा बच्चों पर दिखाया था और अब आकाश अंबानी को ये पद देकर वे उनका काम करने का तरीका देखना चाहते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तीन संताने आकाश, ईशा और अनंत अंबानी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved