Home > Jio के मुकाबले Airtel लेकर आया 99 रुपये का सस्ता प्लान, जानें ग्राहकों के लिए कौन फायदेमंद
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Jio के मुकाबले Airtel लेकर आया 99 रुपये का सस्ता प्लान, जानें ग्राहकों के लिए कौन फायदेमंद

प्रीपेड प्लान की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद से टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह से सस्ते प्लान लॉन्च कर रही है.

Written by:Sandip
Published: December 22, 2021 03:13:50 New Delhi, Delhi, India

टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. लेकिन अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह से सस्ते प्लान लॉन्च कर रही है. Jio ने सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 119 रुपये में SMS बेनिफिट्स दे रहा है. उसके बाद वो सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश करने वाला ऑपरेटर बन गया. लेकिन अब Airtel अब अपने यूजर्स को सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jio का सबसे सस्ता प्लान 91 रुपये, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा डेटा

एयरटेल का 99 रुपये का प्लान

एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में SMS बेनिफिट दे रहा है.प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. इस प्लान में यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है. एक पैसा प्रति सेकंड के दर पर टैरिफ कॉलिंग और लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाते हैं. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 28 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान, 155 रुपये में डेटा और कॉलिंग

एयरटेल के मुकाबले में 119 का जियो प्लान

Reliance Jio के 119 रुपये वाले प्लान में यूजर को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, यानी प्लान में कुल 21GB डेटा दिया जाता है. प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः OLA ड्राइवर अब आपसे नहीं पूछेंगे पेमेंट और डेस्टिनेशन, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

ऐसे में एयरटेल के मुकाबले जियो का 119 रुपये का प्लान सस्ता है फायदे भी कई है. हालांकि, वैलेडिटी के मामले में जियो पीछे छुट जाता है क्योंकि ये केवल 14 दिनों का प्लान है. वहीं, जियो के प्लान से एयरटेल का प्लान 20 रुपये सस्ता है. लेकिन यह जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता है.

यह भी पढ़ेंः Alert! भारत में Google पर गलती से भी ये चीजें ना करें सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved