Home > Post Office की इस योजना से 50 रुपये के बनाए 35 लाख, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Post Office की इस योजना से 50 रुपये के बनाए 35 लाख, जानें डिटेल्स

  • पोस्ट ऑफिस में पैसों का निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है.
  • पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं बहुत फायदेमंद रहती हैं.
  • पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में कम पैसों के निवेश से ज्यादा पैसे बना सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 25, 2021 10:30:42 New Delhi, Delhi, India

आमतौर पर किसी भी निवेश के साथ रिस्क फैक्टर जुड़ा होता है. लोगों के मन में यह संशय बना रहता है कि कहीं उनका पैसा डूब ना जाएं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. यहां आपका सारा निवेश का पैसा सुरक्षित रहता है और बेहतर रिटर्न भी दिया जाता है. अगर आप भी अपने पैसों का निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस अकाउंट से आपकी पत्नी बन सकती है आत्मनिर्भर, स्कीम जानें और करें निवेश

35 लाख रुपये तक की धनराशि कर सकते हैं प्राप्त

व्यक्ति के लिए पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करना बहुत ही शानदार ऑप्शन हो सकता है. इसके अंदर रिस्क फैक्टर भी कम है और साथ में रिटर्न भी बढ़िया दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं ऐसा निवेश जिसमें रिस्क ना के बराबर है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुरक्षा स्कीम’ (Gram Suraksha Scheme) की. पोस्ट ऑफिस की यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें लोगों का सारा पैसा सुरक्षित रहता है और साथ में अच्छा-खासा रिटर्न भी दिया जाता है. इस योजना में व्यक्ति को हर महीने 1500 रुपये जमा करने होंगे. नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा दे सकती है.

यह भी पढ़ेंः PNB बेचेगा 13022 मकान, सस्ता घर खरीदना है तो जानें पूरी प्रक्रिया

निवेश करने का नियम जानें

1. इस योजना में 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.

2. इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार से 10 लाख तक की हो सकती है.

3. इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप में किया जा सकता है.

4. व्यक्ति को प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट भी दी जाती है.

5. इस योजना के तहत लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है.

6. इस स्कीम को लेने के 3 साल के बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं परंतु इस स्थिति में आप कोई भी फायदा प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धमाकेदार योजना में लगाए सिर्फ 1000 रुपये, हर महीने होगी पैसों की बारिश

जानें कितना मिलेगा फायदा

मान लीजिए कि एक 19 साल की उम्र वाला व्यक्ति इस योजना में निवेश करता है और वह 10 लाख की पॉलिसी खरीदता है तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 7 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Investment: जानें हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर कैसे मिलेंगे 12 लाख रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved