Home > Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष में कौन-कौन सी होनेवाली है बड़ी घटनाएं, किस पर दिखेगा प्रभाव
opoyicentral

Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष में कौन-कौन सी होनेवाली है बड़ी घटनाएं, किस पर दिखेगा प्रभाव

हिंदू नववर्ष की शुरूआत 22 अप्रैल से हो रही है. .(फोटो साभार:Freepik)

  • चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से नया साल शुरू होता है.

  • इस साल नए साल की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है.

  • विक्रम संवत 2080 में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है


Written by:Ashis
Published: March 20, 2023 11:59:14 New Delhi

Vikram Samvat 2080 Predictions in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से नया साल शुरू होता है. पंचांग के अनुसार इस साल नए साल (Hindu Nav Varsh) की शुरूआत 22 मार्च 2023 से होने जा रही है. आपको बता दें कि हिंदू धर्म के नए साल के राजा बुध होंगे. मंत्री शुक्र ग्रह होंगे और सेनापति का कार्य गुरु ग्रह संभालेंगे. ज्योतिषीय गणना और शास्त्रों के अनुसार, इस हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) में 6 बड़ी घटनाएं होने की बात निकलकर सामने आ रही है. तो चलिए जानते हैं कि विक्रम संवंत 2080 (Samwat 2080 Prediction) को लेकर कौन सी 6 बड़ी घटनाएं होने की बात की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

1- संवत नववर्ष 2080 का समय व्यापारियों के लिए काफी शुभ होने वाला है. संवत (Vikram Samvat 2080) में शिल्पकार, लेखक एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा इस साल हेल्थ इंश्योरेंस का मार्केट भी काफी अच्छा रहने वाला है.

2- संवत 2080 में स्त्रियों का जीवन प्रभावित होगा. इसके चलते फैशन और फिल्म के क्षेत्र में महिलाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इन क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं की कमाई में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

3- आपको बता दें कि इस बार संवत का वाहन गीदड़ और सियार है, ऐसे में कहीं पर सूखा हो सकती है तो कहीं पर अधिक वर्षा की समस्या हो सकती है. इसके अलावा राजनीति में भी तनाव की स्तिथि बन सकती है. अनाज महंगा होने के आसार जताए जा रहे हैं.

4- संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) पाकिस्तान, अफगानिस्तान, टर्की, यमन, ईरान इन मुस्लिम देशों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. यहां पर कई विस्फोटक घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. यहां पर सत्ता के विरोध में जन आंदोलन होने की भी स्तिथि बन रही है. जिसके कारण क्रूड ऑयल और पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के प्रबल आसार हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Grah Gochar: इस नवरात्रि इन 4 राशि वाले जातकों को छप्पर फाड़कर मिलेगा पैसा! जानें कैसा है संयोग

5- इस साल संवत के अनुसार, दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा नजर आ रहा है. देशों का हथियारों पर खर्च करने की वजह से महंगाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. कई देशोें के बीच हथियार जमा करने की होड़ भी लग सकती है.

6- इसके अलावा आपको बता दें कि लंबे समय से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के बीच एक नए राष्ट्र का उदय हो सकता है. वैश्विक स्तर पर चल रहे इस युद्ध से वैश्विक राजनीति प्रभावित होने के आसार हैं. इस साल कई देशों के बीच शीतयुद्ध की स्तिथि बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved