हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Grah Gochar) का त्योहार 22 मार्च, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. जो कि 30 मार्च तक चलने वाले हैं. आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि के दौरान ग्रहों का ऐसा महासंयोग बन रहा है, जो 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. नवरात्रि की शुरुआत के दिन 5 ग्रह – सूर्य, चंद्र, गुरु, बुध और नेपच्यून (वरुण)  मीन राशि में विराजमान होंगे और इनकी नजर कन्या राशि पर होगी. इन ग्रहों की युति ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत शुभ मानी जा रही है. तो चलिए जानते हैं ये चैत्र नवरात्रि किन-किन राशि वालों के लिए शुभ हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

इन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि पर बन रहे हैं विशेष संयोग होगा लाभ –

1- कर्क राशि

नवरात्रि के अवसर पर बनने वाला संयोग कर्क राशि के जातकों के लिए काफी शुभ साबित होने वाला है. इस संयोग के चलते उन्हें नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ साथ आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. गौरतलब है कि इस राशि से संबंधित जातकों का भाग्य पूरी तरह से उनके साथ होगा.

2- कन्या राशि

वहीं कन्‍या राशि वालों के लिए भी यह संयोग काफी विशेष रहने वाला है. कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने के आसार बन रहे हैं. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

3- वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि (Chaitra Navratri Grah Gochar) कई खुशखबरियां लाने वाली है. इस दौरान बन रहे संयोग के चलते वृश्चिक राशि के जातको को व्यापार में लाभ हो सकता है, व कोई लंबे समय से रुकी हुई डील पक्की होने के साथ-साथ नौकरी करने वाले लोगों की प्रगति होगी. इसके अलावा उन्हें आर्थिक लाभ भी होने के आसार बन रहे हैं.

4- मीन राशि

गौरतलब है कि मीन राशि में ही सूर्य, बुध, गुरु, चंद्र और नेप्‍चयून ग्रह की युति हो रही है, जो इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. मीन राशि के जातकों को अच्छा लाभ होने वाला है. जिसके फलस्वरूप उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सकती है, आय बढ़ेगी व नए स्‍त्रोतों से पैसा आने के आसार बनने के साथ ही व्‍यापार में बड़ा लाभ होने के योग बन रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)