Home > Vastu Tips: चुंबक की तरह पैसा खींचता है ये पौधा! घर में लगाएं और दूर करें वास्तु दोष
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: चुंबक की तरह पैसा खींचता है ये पौधा! घर में लगाएं और दूर करें वास्तु दोष

हर व्यक्ति अमीर बनने की चाह रखता है लेकिन कभी-कभी मेहनत करने के बावजूद नहीं मिलती सफलता ऐसे में कुछ वास्तु टिप्स आते हैं काम. क्रासुला का पौधा भी वास्तु के अनुसार माना जाता है शुभ जो खींचता है पैसे को चुंबक की तरह

Written by:Hema
Published: September 16, 2022 07:45:54 New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: अमीर बनना कौन नहीं चाहता, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे धनवान बनने की चाहत न हो. हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहे और उसके घर में सुख-समृद्धि (Happiness and Prosperity) और धन-वैभव का वास हो. इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत भी करता है, लेकिन कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती.

वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार कई बार मेहनत करने पर भी उचित फल न मिलना घर में वास्तु दोष होने या फिर नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी होता है.इस वहज से मेहनत करने के बावजूद आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना करना पड़ता है.वास्तु दोष के कारण बिजनेस में नुकसान, घर-परिवार में कलह-कलेश का माहौल हो जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आजमाने से व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो घर के दरवाजे पर लटकाएं ये चीज, होगी धन की वर्षा!

वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें अगर सही दिशा और सही जगह पर रखा सौभाग्य
लाते हैं. और पैसे को चुंबक की तरह खींच लेते हैं जिससे आर्थिक हालात अच्छे हो
जाते हैं. इन्हीं में से एक पौधा है क्रासुला का पौधा, ये पौधा मनी प्लांट से भी
ज्यादा चमत्कारी बताया गया है. इस पौधे को लकी ट्री, मनी ट्री, सकुलेंट्स, पुलाव का पौधा या फिर क्रासुला
ओवाटा के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं क्रासुला के पौधे को घर में किस
तरह से रखा जाए, जिससे धन
लाभ हो और सभी परेशानियों से पीछा छुट जाये.

घर में कहां लगाएं क्रासुला ओवाटा का पौधा

1.वास्तु शास्त्र में क्रासुला
ओवाटा के पौधे को धन का पौधा भी कहा जाता है. इसे घर में लगाने से धन संबंधी
समस्याओं से छुटकारा मिलता है, इतना ही इसे लगाने से कमाई के नए स्रोत भी खुलते
हैं. इसे मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ माना जाता है. 

2.वास्तु शास्त्र के जानकारों का
कहना है कि क्रासुला का पौधा घर के प्रवेश द्वार के दाएं और रखना चाहिए. इस दिशा
में क्रासुला का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे व्यक्ति को धन लाभ की
प्राप्ति होती है. साथ ही बिजनेस में भी लाभ प्राप्त होता है. 

3.ऑफिस को तनाव मुक्त रहने और
पदोन्नति के लिए ऑफिस में इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख लें. इससे व्यक्ति को
सफलता की प्राप्ति होती है. 

4.वास्तु अनुसार क्रासुला के पौधे
को दुकान के कैश काउंटर के ऊपर भी रखा जा सकता है. जो बहुत शुभ होता है.

5.अगर आप या घर का कोई अन्य सदस्य किसी बीमारी से परेशान है,तो इसे पूर्व दिशा में रखना शुभ
साबित होता है. 

6.इस पौधे के
अलग-अलग दिशा में अलग लाभ होते हैं. बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए पश्चिम दिशा में
क्रासुला का पौधा रखने बच्चों को सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मुख्य द्वार पर ये चीजें लगाने से आती है खुशहाली, होता है आर्थिक संकट दूर

कहां न रखे क्रासुला का पौधा

जिस प्रकार इस पौधे के लाभ होते हैं उसी प्रकार यदि इस पौधे को
गलत दिशा और गलत जगह पर रख दिया जाए तो इसके विपरीत प्रभाव भी पड़ते हैं.

1.वास्तु अनुसार घर के बैडरूम और
जहां आप सोते हैं वहां क्रासुला का पौधा बिल्कुल न रखें. इससे घर का माहौल खराब
होता है और तनाव बढ़ता है.

2.घर की दक्षिण दिशा में क्रासुला
का पौधा लगाने से धन हानि होती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved