घर
का मुख्य द्वार (Main Door) न सिर्फ आने-जाने का रास्ता होता है बल्कि इस द्वार से घर में
ऊर्जा का प्रवेश भी होता है. वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra)में घर के मुख्य द्वार की दिशा का तो बताया
ही गया है साथ ही यह भी बताया गया है कि द्वार पर कुछ चीजें रखने से सुख-शांति का
भी प्रवेश होता है.

आइए आपको बताते हैं कि वो कौन
से चीजें हैं जिन्हें मुख्य द्वार पर रखने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश
वर्जित होता है बल्कि घर के लोगों की सुख-समृद्धि  भी बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Puja Tips: तुलसी को इन 2 दिन न छुएं, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी रुष्ट

देवी लक्ष्मी के शुभ पद चिन्ह

वास्‍तु के अनुसार
घर के मुख्‍य द्वार पर देवी लक्ष्‍मी के शुभ पद चिन्‍ह को लगाने से घर में किसी भी
तरह की नकारात्‍मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. जिससे घर में शांति का माहौल बना
रहता है. साथ ही मां लक्ष्‍मी की कृपा से आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता
है.

यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी? जानिए इसके पीछे के कारण

मां लक्ष्मी
जी की फोटो लगाएं

मुख्य द्वार
वह जगह होती है जहां से घर में प्रवेश किया जाता है. यदि इस द्वार पर मां लक्ष्‍मी
के पद चिन्‍हों के अलावा उनकी फोटो भी लगा सकते हैं. इससे घर में आने वाले आर्थिक
संकट आपसे कोसों दूर रहते हैं. और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं केले का पेड़, वरना सुख-शांति के लिए तरस जाएंगे आप!

घर के द्वार
पर स्‍वास्तिक लगाने से आती है खुशहाली

वास्तु के
अनुसार माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर स्‍वास्तिक लगाने से घर में
नकारात्मक ऊर्जा के बजाए खुशहाली आती है.साथ ही शुभ लाभ श्री गणेश जी को अत्‍यंत
प्रिय हैं वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि स्‍वास्तिक चिन्‍ह और मुख्‍य द्वार के दायीं
ओर शुभ-लाभ का प्रतीक लगाने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा और धन-संपदा का आगमन होता
है.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022 date: विश्वकर्मा पूजा कब है? जानें पूजा विधि और मुहूर्त

घर के द्वार पर
बंदनवार लगाना होता है शुभ

कहा जाता है
कि घर के मुख्‍य द्वार पर बंदनवार जरूर लगाया जाना चाहिए. लेकिन इस लगाते समय
ध्यान रखना चाहिए कि बंदनवार अशोक या फिर आम के पत्‍तों से ही बना होना चाहिए. आप इसमें
फूल भी लगा सकते हैं. वास्‍तु कहता है कि अशोक और आम के पत्‍तों की बंदनवार से घर
में नकारात्‍मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता.  साथ ही घर धन-धान्‍य से परिपूर्ण होता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो घर के दरवाजे पर लटकाएं ये चीज, होगी धन की वर्षा!

घोड़े की नाल लगाने
से नहीं लगती नजर

वास्‍तु के
अनुसार घर के मुख्‍य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर को किसी की बुरी नजर
नहीं लगती. साथ ही घर में बरकत बनी रहती है.उस घर में धन-धान्‍य और अनाज के भंडार
लग जाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.