Home > Sawan Shivratri 2022 Status, Quotes And Wishes: सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देखें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sawan Shivratri 2022 Status, Quotes And Wishes: सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देखें

सावन का पावन महीना चल रहा है. यह महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. चलिए देखते हैं इस खास दिन के लिए संदेश.

Written by:Stuti
Published: July 26, 2022 02:18:25 New Delhi, Delhi, India

Happy Sawan Shivratri 2022 Quotes, Wishes, Messages: सावन का पावन महीना चल रहा है. यह महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार सावन शिवरात्रि का पावन त्योहार (Festival) मंगलवार (26 जुलाई) को मनाया जाएगा. इस दिन शिव गौरी का मंगलकारी योग भी बन रहा है. सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक या जलाभिषेक करने का बहुत अधिक महत्व होता है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar Vrat 2022: सावन के दूसरा सोमवार का शुभ मुहूर्त-पूजा विधि जानें

1. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है भोले के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

सावन शिवरात्रि की बधाई

2. विश्व का कण-कण शिव मय हो,

अब हर शक्ति का अवतार उठे,

जल, थल और अंबर से फिर,

बम बम भोले की जय जयकार उठे.

यह भी पढ़ें: Shivratri: वहा स्थान जहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, जल रही है अखंड ज्योति

3. शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.

4. पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया.

5. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन

आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri Ke Upaye: सावन शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, होगी धनवर्षा

6. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,

करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.

7. शिव की महिमा होती है अपरंपार,

जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,

चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,

मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार.

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved