सावन (Sawan) का पावन महीना चल रहा है. यह महीना भगवान शिव का प्रिय है. सावन के सभी सोमवार (Sawan Somwar) को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. इस महीने में लोग त्योहार की तरह व्रत (Sawan Vrat) करते हैं. कांवड़ लेने जाते हैं और भगवान शिव की पूजा (Puja) करते हैं.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi: कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय, करियर में होगी तरक्की

भगवान शिव को प्रसन्न रखने के लिए सावन के हर सोमवार के दिन वृहद स्तर पर रुद्राभिषेक किया जाता है. सावन के सोमवार भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ दिन होते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सावन के दूसरे सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

25 जुलाई को है सावन का दूसरा सोमवार

एनडीटीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, सावन महीना का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन सावन का पहला प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. शिव पूजन के दृष्टिकोण से दोनों ही योग खास है.

यह भी पढ़ें: गाय के गोबर में होती है अद्भुत शक्तियां, ऐसे करें प्रयोग हो जाएंगे मालामाल!

दूसरा सावन सोमवार व्रत 2022 शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सावन के दूसरे सोमवार व्रत के दिन सुबह से लेकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक ध्रुव योग का शुभ संयोग बन रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन मृगशिरा नक्षत्र देर रात 1 बजकर 6 मिनट तक है और इसके अलावा शुभ समय दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक है.

दूसरा सावन सोमवार व्रत 2022 शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 05:38 बजे से लेकर देर रात 01:06 बजे तक

बुधादित्य योग- इस​ दिन सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है.

अमृत सिद्धि योग- सुबह 05:38 बजे से लेकर देर रात 01:06 बजे तक

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या पर बन रहे हैं ये शुभ योग, ऐसे करें पूजन

सावन मे शिव पूजा कैसे करें

सावन में आप सूर्योदय से पहले स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें.

जिस स्थान पर आप पूजा कर रहे हैं. उस जगह को साफ करके भगवान शिव का जलाभिषेक करें. जलाभिषेक के लिए जल में थोड़ा सा गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें.

भगवान शिव की प्रिय वस्तु पुष्प, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, बेलपत्र, धतूरा, शक्कर, कपूर, शमी पत्र,अक्षत और पंचामृत आदि शिवलिंग पर अर्पित करें.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

भगवान शिव की पूजा के साथ ही मां पार्वती की भी पूजा करें. भोग लगाकर भगवान का ध्यान करें.

शिव चालीसा का पाठ, ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और इसके बाद शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद वितरण करें.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.