Home > Rama Ekadashi Vrat 2023: रमा एकादशी व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? यहां जानें पूरी डिटेल्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Rama Ekadashi Vrat 2023: रमा एकादशी व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? यहां जानें पूरी डिटेल्स

रमा एकादशी व्रत 2023.(फोटो साभार:Unsplash)

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. कार्तिक मास में भी दो बार एकादशी पड़ेगी. इस माह के कृष्ण पक्ष रमा एकादशी कहते हैं.

Written by:Sneha
Published: November 04, 2023 08:00:34 New Delhi, India

Rama Ekadashi Vrat 2023: एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए जिससे वो प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साल में 24 और महीने में 2 बार एकादशी व्रत पड़ते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू कैलेंडर में हर महीने दो पक्ष होते हैं कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. दोनों में एकादशी तिथि होती है लेकिन हर तिथि का अलग-अलग महत्व होता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी कहते हैं. इस साल ये दिन 9 नवंबर दिन सोमवार को पड़ रही है. चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या खाना है क्या नहीं?

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी कब मनाई जाएगी? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

रमा एकादशी व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? (Rama Ekadashi Vrat 2023)

रमा एकादशी 9 नवंबर दिन सोमवार को पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है. इसमें खाने पीने को लेकर कई नियमों को बनाया गया है.

रमा एकादशी पर क्या ना खाएं? (What do not eat Rama Ekadashi)

1.रमा एकादशी व्रत में आप भूलकर भी अनाज और चावल न खाएं और न ही घर में चावल बनाने चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चावल खाने से इंसान अगले जन्म में रेंगने वाला कीड़ा बनता है.

2.रमा एकादशी के व्रत में नमक का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा चाय भी नहीं पीनी चाहिए.

3.एकादशी के दिन घर में लहसुन और प्याज आदि भी न बनाएं. अगर आप इसका प्रयोग करते हैं. तो भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. जिससे आपको व्रत का फल प्राप्त नहीं होता.

रमा एकादशी के दिन क्या खाएं? (What eats Rama Ekadashi)

1.एकादशी के दिन दही, दूध और फलाहार आदि का सेवन कर सकते हैं. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भी मिठाई और फलाहार आदि का भोग लगाएं.

2.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आप बीमार हैं या व्रत के नियमों का पालन नहीं कर सकते. तो आलू और कूटू की पूरी या पकौड़ी बना कर खा सकते हैं.

3.एकादशी व्रत का पारण द्वादशी के दिन शुभ मुहूर्त में ही करें. यदि आप समय के मुताबिक पारण नहीं कर पाते तो व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होगा. मान्यता ऐसी है कि एकादशी के व्रत में पारण का विशेष महत्व होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? जान लें सटीक जानकारी होगा लाभ ही लाभ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved