Home > Ram Navami 2023 Wishes: रामनवमी के मौके पर भेजें अपनों को शुभकामना संदेश, प्रभु श्रीराम करेंगे कल्याण!
opoyicentral

Ram Navami 2023 Wishes: रामनवमी के मौके पर भेजें अपनों को शुभकामना संदेश, प्रभु श्रीराम करेंगे कल्याण!

राम नवमी के दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. (फोटो साभार: Unsplash)

  • इस बार राम नवमी का पर्व 30 मार्च को है

  • नवरात्रि में नवमी का विशेष महत्व है

  • नवमी के दिन ही भगवान श्री राम का जन्म हुआ था.


Written by:Ashis
Published: March 29, 2023 10:45:47 New Delhi

Ram Navami 2023 Wishes In Hindi: देश भर में चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में गजब की भीड़ देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि नवरात्रि को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. वैसे तो नवरात्रि के नौ के नौ दिन ही बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं, लेकिन नवमी का अपना विशेष महत्व माना गया है. इस बार राम नवमी 30 मार्च को पड़ रही है. राम नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि का पर्व करीब करीब समाप्त हो जाता है. नवमी के पावन अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए काफी शानदार शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में दिखने वाले ये 5 सपने होते हैं शुभ, बदल जाती है किस्मत!

1- श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम.
राम नवमी की हार्दिक बधाई!

2- गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम सर्व शक्तिमान तुम,
मुश्किल को कर देते पल भर में आसान तुम.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

3- राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
उसी सुख शांति के साथ साथ शुकून मिला.
शुभ राम नवमी !

यह भी पढ़ें: Kanya Puja Vidhi: 9 कन्याएं देंगी 9 तरह के वरदान, जानें दुर्गाष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन विधि

4- ना पैसा लगेगा , ना ख़र्चा लगेगा,
राम-राम बोलते रहिए जीवन में
हर मार्ग सच्चा लगेगा..
जय श्रीराम… हैप्पी रामनवमी

5- राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग,
कोई भला जप के देख ले.
हैप्‍पी राम नवमी 2023

6- भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन .
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं .
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Ashtami Puja Vidhi: दुर्गाष्टमी के इस विधि से करें मां महागौरी की पूजा, संवर जाएंगे बिगड़े दिन

7- दौलत मिल जाए या शोहरत मिल जाए
अमीर वही है जिसे राम नाम का सहारा मिल जाए.
हैप्पी रामनवमी

8- गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved