Home > दशहरे के दिन वास्तु उपाय से चमक सकती है किस्मत! बस कर लें ये काम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दशहरे के दिन वास्तु उपाय से चमक सकती है किस्मत! बस कर लें ये काम

नवरात्रि के दसवें दिन दो दशहरे या विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कुछ वास्तु उपाय करने से घर में सुख-शांति आती है और नकारात्मक उर्जा का नाश होता है.

Written by:Hema
Published: September 30, 2022 10:06:52 New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips on Dussera: इन दिनों शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) का पर्व चल रहा है, जिसमें मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा होती है. भक्त मां दुर्गा की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं और जौ बोते हैं. 9 दिन मां की पूजा करने के 10वें दिन यानी दशहरे के दिन विसर्जन करा जाता है. इस दिन को दशहरा (Dussehra) के पर्व के रूप में मनाया जाता है, इसे विजय दशमी भी कहा जाता है.

मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री राम (Sri Ram) ने लंकापति रावण (Lankapati Ravan) का वध किया था इसलिए इस दिन को धर्म की अधर्म पर विजय के रूप में मनाया जाता है. दशहरा के दिन अनेक प्रकार के उपाय किए जाते हैं. आइए आज हम आपको दशहरा के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताते हैं.

पोछा लगाने वाले पानी में डालें सेंधा नमक

यदि किसी के घर में वास्तु दोष है तो, वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए दशहरा के दिन पोंछा लगाते समय पानी में सेंधा नमक डाल दें. ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म हो जाता है.

तिजोरी में रखें जयंती

दशहरा के दिन नवरात्रि पर्व का समापन हो जाता है. इस दिन हम बोई हुई जौ का विसर्जन किया जाता है. जौ बोने के बाद उनमें से जो अंकुर निकल आते हैं उन्हें जयंती कहा जाता है. जब हम जौ का विसर्जन करें उस समय थोड़ी से जयंती को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: पूजा-पाठ करने से पूर्व क्यों किया जाता है आचमन? जानें किस दिशा में और कैसे करें

रावण दहन की लकड़ी को घर ले आएं

रावण दहन देखने तो सभी जाते होंगे, जब आप रावण दहन देखकर घर वापस आएं तो दहन की एक छोटी से लकड़ी साथ ले आएं और अपने घर में रख दें. ऐसा करने से नकारात्मक एनर्जी घर से निकल जाती है और घर में सुख-शांति आती है.

यह भी पढ़ें: Garba 2022: नवरात्रि में क्यों खेला जाता है गरबा? जानें इसके पीछे की वजह 

श्री लक्ष्मी सूक्त का करें पाठ

दशहरा वाले दिन श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से घर से कलेश और कलह मिट जाते हैं और घर में लक्ष्मी मां की कृपा बरसती है. इसलिए दशहरा वाले दिन ये काम जरूर करें.

शाम के समय जलाएं चौमुखा दीपक

वास्तु शास्त्र में दीपक का बहुत महत्व बताया गया है. दशहरा वाले दिन शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर चौमुखा दीपक जलाने से घर की सारी नेगटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और घर में सुख-संपदा आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved