Home > Navratri Home Remedies: नवरात्रि में कर लें ये 4 अचूक कपूर के टोटके, सुख शांति के आगमन के साथ घर में होगी धन वर्षा!
opoyicentral

Navratri Home Remedies: नवरात्रि में कर लें ये 4 अचूक कपूर के टोटके, सुख शांति के आगमन के साथ घर में होगी धन वर्षा!

नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है.(फोटो साभार:Freepik)

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही पवित्र माने जाते हैं इन दिनों में कुछ चीजें खाने की सख्त मनाही होती है

Written by:Ashis
Published: October 16, 2023 04:15:00 New Delhi

Navratri Home Remedies In Hindi: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. मां दुर्गा को समर्पित इन 9 दिनों में विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. इन दिनों को बहुत ही पवित्र माना गया है. इस बार नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो चुका है. जो कि 23 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. यह 9 के 9 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. इन 9 दिनों में कुछ खास उपायों को कर के मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है और अपना व अपने घर के सदस्यों का कल्याण किया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं कि कुछ चमत्कारी कपूर के टोटकों (Navratri Home Remedies) के बारे में.

यह भी पढ़ें: Navratri Day 2: मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है नवरात्रि का दूसरा दिन, जान लें पूजाविधि, मंत्र, आरती और भोग

1- बाधाओं की समाप्ति के लिए

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी हमारे काम नहीं बन पाते हैं और सफलता भी नहीं मिल पाती है. ऐसे में हमें नवरात्रि के दिनों में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाना चाहिए. नवरात्रि के 9 दिनों तक ऐसा करने से आपकी सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.

2- धन के लिए

नवरात्रि में कपूर से मां की आरती करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. आपको नवरात्रि के नौ दिन तक सुबह कपूर को पूरे घर में घुमाकर देवी लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए. मान्यता है इससे आपके घर में धन आगमन के मार्ग खुलने लगते हैं.

3- रोगों से मुक्ति पाने के लिए

जिस घर में रोगों का वास हो जाता है. उस घर में लाख मेहनत के बाद भी बरकत नहीं हो पाती है. ऐसे में आपको नहाने के पानी में कपूर के तेल की दो बूंद डालकर स्नान करना चाहिए. कहते हैं इससे शरीर स्वच्छ होता है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धीरे-धीरे घर से रोग दूर होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Amavasya October 2023 Date: अक्टूबर में अमावस्या कब है? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

4- वास्तु दोष के लिए

घर में वास्तु दोष होने से बुरे घर की स्तिथि बहुत ही खराब बनी रहती है, आए दिन घरेलू कलह के साथ साथ व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इससे राहत पाने के लिए घर के चारों कोनों में एक कपूर का टुकड़ा रख दें. जैसे-जैसे ये गलता जाएगा घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जिससे आपके घर में सुख और समृद्धि आएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved