Home > Money lending Tips: उधार देते वक्त ये गलतियां क्या आप भी कर रहे, वापस पैसा मिलना मुश्किल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Money lending Tips: उधार देते वक्त ये गलतियां क्या आप भी कर रहे, वापस पैसा मिलना मुश्किल

उधार देते वक्त किन बातों का रखें ख्याल (प्रतीकात्मक फोटोः Unsplash)

  • उधार देते वक्त कुछ गलतियों से आपका पैसा वापस नहीं मिलता है

  • उधार के पैसों का लेनदेन करते वक्त 3 गलतियां बिल्कुल न करें

  • पैसों का लेनदेन करते वक्त ज्यादातर लोग ऐसी गलतियां करते हैं


Written by:Sandip
Published: April 04, 2023 01:00:25 New Delhi, India

Money lending Tips: लोगों की मदद करना अच्छी बात होती है. वहीं, पैसों का उधार काफी लोगों के पास होता है. हालांकि, उधार लेने और उधार देने वाली की नीयत सही होनी चाहिए. काफी लोगों को उधार देने के बाद यह शिकायत होती है कि, कर्ज देने के बाद वह पैसा उन्हें वापस नहीं मिलता है. ऐसे में कर्ज या मदद करनेवाला शख्स खुद को फंसा हुआ महसूस (Money lending Tips) करता है. हालांकि, सोचने वाली बात ये है कि उधार में दिया गए पैसे के डूबने की वजह क्या है? आखिर ये पैसा वापस क्यों नहीं मिलाता?

यह भी पढ़ेंः सफल होने के लिए महावीर जयंती पर अपनाएं उनके ये 5 सिद्धांत, धन-वैभव सब मिलेगा

उधार पैसों का लेनदेन करते वक्त रखना चाहिए कुछ बातों का ध्यान

ज्योतिषविद के अनुसार, उधार देते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो वह पैसा सही समय पर वापस होता है. हालांकि, ये मान्यता है लेकिन आपको बताते हैं कि, उधार देते वक्त आप कौन सी गलतियां न करें. क्योंकि उधार के पैसों की लेन-देन के वक्त अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपका पैसा वापस आ सकता है. कुछ लोग पैसों के लेन-देन के वक्त बड़ी गलतियां करते हैं जिसके बारे में उन्हें पता नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः महावीर जयंती पर इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत! धन के साथ होंगे कई लाभ

ज्योतिषविद का मानना है कि,
– जब कोई व्यक्ति दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके पैसा उधार देता है तो उसके मिलने की संभावना बहुत कम होती है.
– जब पैसा पश्चिम दिशा की ओर देखकर लिया जाता है तो उससे बीमारियों में खर्च होने की संभावना अधिक होती है.
– ऐसे में दक्षिण और पश्चिम दिशा की ओर चेहरा करके उधार की लेन-देन नहीं करनी चाहिए, वरना पैसा डूब सकता है.
– अगर आप चाहते हैं आपके उधार का पैसा न डूबे तो आप पूर्व या उत्तर दिशा में चेहरा कर पैसों का लेन-देन करें.
– पैसों की लेन-देन करते वक्त हमेशा दाएं हाथ का ही इस्तेमाल करें, बाएं हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
– कुछ लोगों को पैसे को गिनते वक्त थूक लगाने की आदत होती है. ऐसा करना गलत होता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved