Home > Mesh Sankranti 2023: दूर हो जाएगा पितृ दोष, मेष संक्रांति पर करें इन 5 चीजों का दान
opoyicentral

Mesh Sankranti 2023: दूर हो जाएगा पितृ दोष, मेष संक्रांति पर करें इन 5 चीजों का दान

सूर्य देव 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. (फोटो साभार:Unsplash)

  • सूर्य देव 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

  • इस दिन 5 चीजों का दान करने से दोष से मुक्ति मिलती है.

  • मेष संक्रांति के दिन गंगा नदी में डुबकी जरूर लगानी चाहिए.


Written by:Gautam Kumar
Published: April 12, 2023 08:01:05 New Delhi

Mesh Sankranti 2023: वैदिक शास्त्रों के अनुसार एक वर्ष में 12 संक्रांतियां होती हैं. इनमें 14 अप्रैल को आने वाली मेष संक्रांति (Mesh Sankranti 2023) बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस बार मेष संक्रांति पर सूर्य देव मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मेष संक्रांति 14 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा. पितृ दोष से पीड़ित लोग इस दिन 5 चीजों का दान कर इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिनका इस दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan: सावधान! सूर्यग्रहण से बिगड़ने वाला है 5 राशियों की आर्थिक स्थिति

पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

धर्म विद्वानों के अनुसार जो लोग पितृ दोष से पीड़ित हैं उन्हें मेष संक्रांति के दिन दिवंगत लोगों का तर्पण करना चाहिए. इसके साथ ही आम की टिकिया, सत्तू, पंखा, बेल का फल और पानी से भरा मिट्टी का घड़ा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से धीरे-धीरे पितृ दोष का प्रभाव कम होने लगता है और हर तरह के परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar: 14 अप्रैल को सूर्य राशि का परिवर्तन मेष में होते ही 7 राशियों एक महीने बदल जाएगा भाग्य

गंगा स्नान का विशेष महत्व है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष संक्रांति के दिन गंगा नदी में डुबकी जरूर लगानी चाहिए. ऐसा करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है. यदि गंगा स्नान करना संभव न हो तो आस-पास की अन्य पवित्र नदियों के जल में स्नान कर सकते हैं. इससे परिवार पर सूर्यदेव की कृपा बरसती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

शुरू हो जाते हैं मांगलिक कार्य

धार्मिक विद्वानों का कहना है कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो जाता है. साथ ही शुभ और मांगलिक कार्यों की विधिवत शुरुआत की जाती है. इसके बाद विवाह, मुंडन, मुंडन समेत कई मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved