Home > Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण देव दिवाली पर लगने वाला है. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं. तो पैसे से जुड़ी सारी परेशानियां खत्म हो सकती है.

Written by:Kaushik
Published: November 04, 2022 05:16:05 New Delhi, Delhi, India

Lunar Eclipse 2022: साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण देव दिवाली पर लगने वाला है. यह ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. कार्तिक मास की पूर्णिमा को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 (Lunar Eclipse 2022 Date) पूर्णिमा तिथि को शाम 5:25 से प्रारंभ होगा और शाम 7:27 तक रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में भी दिखाई देगा. मान्यता है कि अगर आप चंद्र ग्रहण के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं. तो पैसे से जुड़ी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

चंद्र ग्रहण के दौरान करें मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न

चंद्र ग्रहण लगने से पहले आप स्‍नान करके पीले वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद आप उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं. एक थाली में केसर से स्‍वास्तिक या ऊं बनाकर उसे चौकी पर रखें और इस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. अब आप एक अन्‍य थाली में शंख को स्‍थापित करें और शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालें. घी का एक दीया जलाएं और फिर स्फटिक की माला से ‘सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी. मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते’ मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह पर क्या करें और क्या न करें? जानें

इसके बाद जब चंद्र ग्रहण की अवधि समाप्त हो जाएं. तो इस पूरी सामग्री को तालाब या नदी में विसर्जित कर दें. मान्यता है कि यदि आप ये उपाय करते हैं. तो मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन की प्राप्ति हैं. इसके अलावा आपको जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: अगर आप भी कर रहे हैं तुलसी विवाह? तो इन बातों का रखें ध्यान

चंद्र ग्रहण का समय

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 कार्तिक मास की पूर्णिमा को लगने वाला है. यह भारत में भी दिखाई देगा,जिसका समय होगा .

8 नवंबर 2022 शाम के करीब 5 बजे के बाद शुरू होगा और शाम को 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. भारत में इसका समय करीब डेढ़ घंटा रहेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved