Home > Lathmar Holi Date 2023: बरसाने में कब खेली जाएगी लठमार होली? जानें इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Lathmar Holi Date 2023: बरसाने में कब खेली जाएगी लठमार होली? जानें इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई

लठमार होली उत्सव.(फोटो साभार: Twitter/@aadeshShuklaa)

  • दुनियाभर में लट्ठमार होली अधिक मशहूर है.

  • लठमार होली की अनूठी परंपरा है.

  • लठमार होली राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक मानी जाती है.


Written by:Kaushik
Published: February 23, 2023 03:18:57 New Delhi, India

Lathmar Holi Date 2023: दुनियाभर में लठमार होली अधिक मशहूर है. इस लठमार होली में देश और दुनिया से लोग शामिल होने के लिए आते हैं. ब्रज की होली में लोगों के आकर्षण का यह एक बड़ा केंद्र है. यहां लठमार होली की अनूठी परंपरा है. इस उत्सव में महिलाएं लठ से पुरुषों को पहले मारती हैं और साथ में ही रंग भी लगाती हैं. इस उत्सव को देखने के लिए आए सैलानी मस्ती का आनंद लेते हैं और यहां की खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में कैद करते हैं. लठमार होली राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक मानी जाती है. तो चलिए हम आपको बताएंगे इस बार कौन सी तारीख को लठमार होली खेली जाएगी और इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई.

यह भी पढ़ें: Rangbhari Ekadashi 2023 Date: मार्च में किस तारीख को है रंगभरी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कब है लट्ठमार होली 2023 ?

पंचांग के मुताबिक, हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बरसाना में लठमार होली खेली जाती है. इस साल यह पर्व 28 फरवरी, मंगलवार 2023 (Lathmar Holi 2023 Date) को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन द्वापरयुग में श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ लठमार होली खेलने की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक परंपरा चली आ रही है. इस दिन महिलाएं पुरुषों पर लाठी और डंडे बरसाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इससे उनका आत्मबल मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: Holashtak 2023: होलाष्टक में क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

ऐसे हुई लट्ठमार होली की शुरुआत

पौराणिक कथा के मुताबिक, द्वापर युग में लठमार होली की शुरुआत हुई थी. नंदगांव के कन्हैया अपने सखाओं के संग राधा रानी के गांव बरसाना जाते थे. वहीं पर राधारानी और गोपियों के संग श्री कृष्ण और उनके सखाओं की शरारतों से परेशान होकर उन्हें सबक सिखाने के लिए लाठियां बरसाती थी.

यह भी पढ़ें: Holi Essay in Hindi: होली पर लिखें ये दमदार निबंध, होगी बेहद तारीफ

तो ऐसे में कान्हा और उनके सखा लठ से बचने के लिए ढाल का प्रयोग करते हैं. ऐसे ही धीरे-धीरे इस परंपरा की शुरुआत हो गई है जिसे बरसाना में धूमधाम से मनाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved