Home > Janmashtami 2022: अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं, तो जान लें इन्हें रखने के नियम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Janmashtami 2022: अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं, तो जान लें इन्हें रखने के नियम

जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है. ऐसे में बहुत से लोग होंगे जो अपने घर में लड्डू गोपाल की पूजा करने की सोच रहे होंगे. आइए जानते हैं लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 05, 2022 08:28:21 New Delhi, Delhi, India

Janmashtami 2022:  भगवान कृष्ण
का बाल रूप इतना आकर्षक है कि हर किसी का मन मोह लेता है. कई लोग लड्डू गोपाल को
घर में सदस्य के रूप में रखते हैं. अगर आप घर में लड्डू गोपाल को रखते हैं तो आपको
कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. कई निःसंतान दंपत्ति संतान सुख की
प्राप्ति के लिए घर में भगवान कृष्ण के बाल रूप को रखकर भगवान कृष्ण की पूजा करते
हैं. ऐसे में अगर आप भी लड्डू गोपाल ला रहे हैं तो आपके लिए कुछ नियमों और
विनियमों से अवगत होना जरूरी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

यह भी पढ़ें: सावन में करें मोर पंख से ये 4 खास उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

1. रोज कराएं
स्नान
– जैसे आप रोज
नहाते हैं वैसे ही लड्डू गोपाल को भी रोज नहलाएं. यदि आपके घर में शंख है तो लड्डू
गोपाल को नहलाते समय शंख का प्रयोग करें. माना जाता है कि शंख में लक्ष्मी का वास
होता है. नहाने के बाद उस पानी को इधर-उधर न फेंके, किसी पौधे में डाल दें.

यह भी पढ़ें: शाम की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा सब उल्टा-पुल्टा

2.रोजाना साफ
कपड़े पहनाए-
 स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को साफ कपड़े पहनाए, लेकिन दोबारा से पहने हुए कपड़े उन्हें ना पहनाए.
लेकिन अगर आप भी पुराने कपड़े पहनना चाहते हैं तो उन्हें धोकर इस्तेमाल कर सकते
हैं.

3. रोज करें
श्रृंगार –
नहाकर और
साफ कपड़े पहनकर लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें और उस पर चंदन का टीका लगाएं. इसके
बाद उनकी नजर उतारें.

यह भी पढ़ें: शाम की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा सब उल्टा-पुल्टा

4. चार बार भोग लगाएं – लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाएं. आप उन्हें माखन मिश्री, लड्डू, खीर और हलवा का
प्रसाद चढ़ा सकते हैं.

5. घर में
अकेला न छोड़ें-
एक बार
लड्डू गोपाल को घर में लाने के बाद उन्हें कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.
आप जहां भी जाएं उन्हें अपने साथ ले जाएं.

यह भी पढ़ें: Sawan Durga Ashtami: इस सावन की दुर्गाष्टमी पर बना शुभ योग, जानें व्रत का महत्व

6. ये है आरती
का नियम-
लड्डू
गोपाल को जब भी भोग लगाएं तो उनकी आरती जरूर करें. दिन में 4 बार श्रीकृष्ण की आरती करें. लड्डू गोपाल के साथ
श्री राधा रानी की मूर्ति भी रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved