Home > Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री की अष्टमी और नवमी पूजा की तारीख, शुभ मुहूर्त अभी नोट कर लें
opoyicentral

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री की अष्टमी और नवमी पूजा की तारीख, शुभ मुहूर्त अभी नोट कर लें

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.(फोटो साभार:Unsplash)

  • नवरात्रि में अष्टमी व नवमी का अपना विशेष महत्व है

  • इस बार अष्टमी 29 मार्च को पड़ रही है.

  • इस बार नवमी 30 मार्च को पड़ रही है


Written by:Ashis
Published: March 16, 2023 10:15:40 New Delhi

Chaitra Navratri Ashtami And Navmi Date: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार 22 मार्च, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) धरती पर आती है.  नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने की परंपरा है. वैसे तो नवरात्रि के नौ के नौ दिन ही बहुत खास होते हैं, लेकिन अष्टमी और नवमी का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की डेट, मुहूर्त और इन दो दिनों में क्या करें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

चैत्र नवरात्रि 2023 अष्टमी कब और इस दिन क्या करें? (Chaitra Navratri 2023 Ashtami Date)

चैत्र नवरात्रि में महाअष्टमी इस बार 29 मार्च 2023 को पड़ रही है. आपको बता दें कि नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 शाम 07.02 मिनट से शुरू होगी, इसका समापन 29 मार्च 2023 को रात 09.07 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को धारण किया जाएगा. अष्टमी के दिन देवी  मां को लाल चूनर अर्पित करना शुभ होता है. इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. साथ ही अष्टमी पर कन्या पूजन का भी विधान है. इस दिन शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.

शोभन योग – 28 मार्च, रात 11.36 – 29 मार्च, प्रात: 12.13

रवि योग – 29 मार्च, रात 08.07 – 30 मार्च, सुबह 06.14

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 2023 नवमी कब और इस दिन क्या करें ? (Chaitra Navratri Navami Date)

चैत्र नवरात्रि में नवमी  30 मार्च 2023 को है. इसे महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है. चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09.07 से शुरू हो रही है जिसका समापन 30 मार्च 2023 को रात 11.30 को होगा. इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहे हैं. नवमी के दिन कुल देवी की पूजा के बाद, 9 कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन कराया जाता है. इन 9 कन्याओं को मां का स्वरूप मानकर उनकी पूजा करनी चाहिए. भोजन के बाद उन्हें कुछ उपहार देकर आशीर्वाद लें. मान्यता है कि कन्या पूजन के बिना देवी दुर्गा के 9 दिन की पूजा अधूरी मानी जाती है.

गुरु पुष्य योग – 30 मार्च 2023, 10.59 – 31 मार्च 2023, सुबह 06.13

अमृत सिद्धि योग – 30 मार्च 2023, 10.59 – 31 मार्च 2023, सुबह 06.13

सर्वार्थ सिद्धि योग – पूरे दिन

रवि योग – पूरे दिन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved