Home > Amalaki Ekadashi 2023 Upay: पैसों की तंगी से परेशान हैं? रंगभरी एकादशी पर बस कर दें ये उपाय
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Amalaki Ekadashi 2023 Upay: पैसों की तंगी से परेशान हैं? रंगभरी एकादशी पर बस कर दें ये उपाय

अपरा एकादशी की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Pixabay)

  • 8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा.

  • होली से पहले आने वाली एकादशी को अमालकी एकादशी कहते हैं.

  • इस दिन को रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.


Written by:Sneha
Published: March 03, 2023 11:15:37 New Delhi, India

Amalaki Ekadashi 2023 Upay: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बहुत खास होता है. होली से पहले आने वाली एकादशी को अमालकी एकादशी या रंगभरी एकादशी भी कहते हैं. एकादशी का दिन श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को बहुत प्यार होता है. 3 मार्च को रंगभरी एकागदशी या अमालकी एकादशी पड़ी है और इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु को प्रसन्न करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन दुनियादारी के बंधनों से मुक्त होकर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. अमालकी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की पूजा करना भी शुभ होता है. इस दिन अगर आप एक उपाय कर देते हैं तो श्री हरि की कृपा से आपकी धन से संबंधित परेशानी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2023: आमलकी एकादशी पर बन रहा है शुभ योग, क्या है शुभ मुहूर्त और व्रत विधि

रंगभरी एकादशी पर बस कर दें ये उपाय (Amalaki Ekadashi 2023 Upay)

इस दुनिया में हर इंसान परेशान है. किसी की जॉब नहीं लग रही, किसी पर्सनल लाइफ सफर कर रही, किसी के अच्छे नंबर नहीं आ रहे तो किसी की सरकारी नौकरी नहीं लग रही. वहीं ज्यादातर लोग धन की कमी से परेशान हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई सच्चे मन से अमालकी एकादशी का व्रत करता है और शाम में विष्णु जी की अराधना करता है तो उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन लक्ष्मीनारायण का अभिषेक करके, अमालकी एकादशी व्रत कथा पढ़े और विधिवत पूजा करे तो उन्हें फायदा होता है. इस दिन श्री हरि को हल्दी की 21 गांठ चढ़ाएं और फिर इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर पीले कपड़े के साथ बंधवा दें. इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इसे बंधवाने से पहले 11 बार ॐ नम: भगवते वासुदेवाय नम: का मंत्र जरूर पढ़ें.

मंत्र Mantras: अमालकी एकादशी के दिन इन 4 मंत्रों का जाप करना शुभ माना गया है. इन मंत्रों का कम से कम 11 और ज्यादा से ज्यादा 501 बार जाप करना हितकारी होता है. वे 4 मंत्र कुछ इस प्रकार हैं-

ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम:

यह भी पढ़ें: Holi 2023: इस होली पर बना है अद्भुत संयोग, ये 4 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved