Har Ghar Tiranga certificate: भारत देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरा
भारत आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस महोत्सव के तहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गयी है. इसमें
प्रत्येक भारतीय से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई है. ऐसे में देश का
बच्चा बच्चा अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने जुड़ाव को महसूस करते हुए गर्व महसूस
कर रहा है. घर घर तिरंगा अभियान के चलने से हर भारतीय में एक अलग ही उत्साह देखने
को मिल रहा है.

शहरों को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया भी जा रहा है और तो और
आपको बता दें कि अगर आप भी इस अभियान का हिस्सा हैं, तो बाकायदा आपको इसका सर्टिफिकेट
भी दिया जाएगा. जी हां, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी
आसान है. इसका पूरा तरीका हम यहां पर बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, घर पर लहराया तिरंगा

इस अभियान से जुड़ा सर्टिफिकेट पाने के लिए इन
स्टेप्स को फॉलो करें  –

1. आपको सबसे पहले https://harghartiranga.com/ वेबसाइट
को अपने फोन या लैपटॉप पर खोलना होगा.

2. इसके बाद आपको ऑरेंज कलर में दिखने
वाले Pin a Flag ऑप्शन
पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद आपकी लोकेशन का एक्सेस मांगा
जाएगा, तो आपको इसे एक्सेस दे देना है.

4. फिर आपको प्रोफाइल पिक्चर ऐड करना है. (
आप बिना प्रोफाइल पिक्चर अपलोड किए भी आगे के प्रोसेस पर जा सकते हैं. )

5. प्रोफाइल पिक्चर अपलोड होने के बाद नाम
और मोबाइल नंबर को डालना होगा.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान से जुड़ने के लिए जरूरी है रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे-क्या करें

6. इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें.

7. अगले स्टेप में आप अपने तिरंगा की
पॉजिशन को मार्क करें.

8. पॉजिशन मार्क करते ही आपका सर्टिफिकेट
तैयार हो जाएगा.

9. इसके बाद सर्टिफिकेट आपके फोन में PNG इमेज के फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

10. इसके बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.