Home > September 11 attacks: जानें अब World Trade Center की जगह क्या है?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New York, NY, USA

September 11 attacks: जानें अब World Trade Center की जगह क्या है?

  • वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक था ये 110 मंजिला बिल्डिंग थी जो 1973 में बनकर तैयार हुई थी. 
  • इसे ढहने में केवल दो घंटे लगे थे. पहले इस जगह पर फिर से निर्माण की घोषणा की गई थी.
  • जब यहां फिर से निर्माण की बातें होने लगी तो कई योजनाओं पर काम हुआ.

Written by:Akashdeep
Published: September 11, 2022 03:19:12 New York, NY, USA

यूनाइटेड स्टेट्स (USA) के इतिहास में 11 सितंबर (9/11 Remembrance Day) की तारीख एक काले दिन के रूप में जानी जाती है. हालांकि, ये सिर्फ यूएस या अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए काला दिन था. 9/11 आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोगों की जान गई थी. इसमें न केवल अमेरिकी नागरिक थे बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग इस हमले का शिकार हुए. इस हमले को 21  साल बीत गए हैं. लेकिन इसकी पीड़ा आज भी उन लोगों के दिलों में ताजा है जो इस हमले के साक्षी हैं. इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.

11 सितंबर 2001 के दिन अलकायदा (Al-Qaeda) आतंकी संगठन ने इस हमले को अंजाम देकर सभी को चौका दिया था. आतंकियों ने चार प्लेन हाईजैक किए थे और इनका मकसद था अमेरिका की बड़ी इमारतों पर हमला करना. इसकी प्लानिंग पहले से की गई थी. दो प्लेन न्यूयॉर्क की ओर गए एक वाशिंगटन डीसी और एक पेन्सिलवेनिया की ओर गया था.

यह भी पढ़ेंः 9/11 आतंकी हमलाः 19 साल पहले दहशतगर्दों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को कर दिया था धराशायी, 3000 लोगों की गई थी जान

दो प्लेन को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावरों से टकरा दिया गया. वहीं, एक प्लेन को वाशिंगटन डीसी के पेंटागन बिल्डिंग से टकराया गया जबकि चौथा प्लेन पेन्सिलवेनिया के एक खेत में क्रैश हुआ. हजारों लोग इस हमले में मारे गए. वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर का ट्विन टावर हमले के बाद ताश की पत्तों की तरह ढह गई.

लेकिन 20 साल बाद जिस स्थान पर ये घटना हुई थी. अब वहां का नक्शा बिलकुल ही बदल गया है. इस स्थान पर हर साल 11 सितंबर को अपनों को खोने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

यह भी पढ़ेंः 9/11 अटैक: क्या इस तरह ओसामा बिन लादेन को आया था इमारत से प्लेन टकराने का आइडिया?

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक था ये 110 मंजिला बिल्डिंग थी जो 1973 में बनकर तैयार हुई थी. इसे ढहने में केवल दो घंटे लगे थे. पहले इस जगह पर फिर से निर्माण की घोषणा की गई थी. जब यहां फिर से निर्माण की बातें होने लगी तो कई योजनाओं पर काम हुआ. अंत में यहां एक स्मारक, संग्रहालय के साथ-साथ पांच गगनचुंबी इमारतों को बनाना तय हुआ. इसमें स्मारक पूरी तरह से बन कर तैयार है और उसे 2011 में हमले के दस साल पूरे होने पर खोल दिया गया. इस स्मारक में हमले में मारे गए लोगों के नाम लिखे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः 9/11 आतंकी हमलाः 19 साल पहले दहशतगर्दों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को कर दिया था धराशायी, 3000 लोगों की गई थी जान

अमेरिकी स्टूडियो डेविस ब्रॉडी बॉन्ड द्वारा डिजाइन किए गए एक भूमिगत संग्रहालय में 40,000 फोटो और 14,000 कलाकृतियां हैं. स्मारक और संग्रहालय दोनों प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं. हालांकि, यह 20वीं वर्षगांठ पर आधी रात तक खुला रहेगा.

पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में भी जहां हमला किया गया था वहां स्मारक बनाए गए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved