Home > T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, दो दिग्गजों को नहीं मिली जगह
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, दो दिग्गजों को नहीं मिली जगह

  • पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया है
  • पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे
  • टीम में शोएब और सरफराज को जगह नहीं दी गई है

Written by:Sandip
Published: September 06, 2021 07:50:01 New Delhi, Delhi, India

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इस बार यूएई में खेला जा रहा है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने टीम की कमान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के हाथ में सौंपी है. वहीं, दिग्गज सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम का एलान किया है, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से टीम का चयन करने के लिए 9 सितंबर तक का वक्त दिया गया है. पीसीबी ने हालांकि डेडलाइन से तीन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः India vs England: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, जीत के लिए गेंदबाजों को करना होगा 50 साल पुराना कारनामा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बेहद ही कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं देने का फैसला किया है. शोएब मलिक ने हाल ही में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज में चल रही सीपीएल में भी मलिक का बल्ला पूरी तरह से खामोश है.

वहीं सरफराज अहमद 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम के परमानेंट मेंबर नहीं है. हाल ही में सरफराज अहमद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी सी कैटेगरी में डाला गया था.

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल को लगा झटका, काट ली गई 15 प्रतिशत मैच फीस

पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आजम खान को टीम में जगह मिली है. इमाद वसीम भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा आसिफ अली और खुशदिल शाह को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है.

पाकिस्तान की टीमः बाबर आजम (कप्तान), आशिफ अलि, खुशदिल शाह, मोहम्मद हाफिज, शोएब मकसूद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसिम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसिम, शादाब खान, हरिश राउफ, हसन अलि, मोहम्मद हसनेन

रिजर्व खिलाड़ीः रिजर्व: उस्मान कादिर, फखर जमां, शहनवाज धनी

यह भी पढ़ेंः सौरव गांगुली और एमएस धोनी में कौन था बेहतर कप्तान, जानिए वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved