Home > बेल्जियम की अदालत ने बम धमाके की साजिश रचने वाले ईरानी राजनयिक को 20 साल की सजा सुनाई
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

बेल्जियम की अदालत ने बम धमाके की साजिश रचने वाले ईरानी राजनयिक को 20 साल की सजा सुनाई

ईरानी राजनयिक पर फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाहर एक ईरान के विपक्षी समूह पर बम से हमला करने की साजिश का आरोपी पाया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: February 04, 2021 03:57:44

ईरान के एक अधिकारी को फ्रांस में 2018 में ईरान के विपक्षी समूह पर बम से हमला करने की साजिश का सरगना होने का दोषी पाया गया और बेल्जियम की एक अदालत ने उन्हें 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई. इस हमले को विफल कर दिया गया था. अधिकारी को राजनयिक छूट होने के दावे को अदालत ने खारिज कर दिया.

वियना में पदस्थापित राजनयिक असदुल्ला असदी ने अपने राजनयिक दर्जे का हवाला देते हुए पिछले वर्ष सुनवाई के दौरान गवाही देने से इंकार कर दिया. उन्हें बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था.

अभियोजकों ने आतंकवादी हमले में हत्या करने का प्रयास करने और एक आतंकवादी समूह की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए असदी को अधिकतम 20 वर्ष कैद की सजा देने का आग्रह किया था.

असदी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इंकार किया है.

तीन अन्य संदिग्धों को भी जेल की सजा दी गई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved