Home > अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बड़ा बम धमाका, 40 से ज्यादा लोग घायल,‌ कई लोगों की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Kabul, Afghanistan

अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बड़ा बम धमाका, 40 से ज्यादा लोग घायल,‌ कई लोगों की मौत

अफगानिस्तान के काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. इस दुर्घटना में कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई व कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 17, 2022 06:16:40 Kabul, Afghanistan

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बम धमाका काबुल में एक मस्जिद में हुआ है. इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. वहीं 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने जानकारी दी कि वहां कई लोगों को भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पूरे इलाके को तालिबान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने सील कर दिया है. फिलहाल घायलों को काबुल के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में ये बड़ा बम धमाका हुआ है. वहीं, काबुल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खालिद जरदान ने इस बम धमाके की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ेंः UP में लेखपाल की बंपर भर्ती की तैयारी, योगी कैबिनेट की मिली मंजूरी

बता दें कि फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बीते कई महीनों में अफगानिस्तान से ऐसी कई दुर्घटना सामने आई है जिसमें मस्जिदों को ही निशाना बनाया गया है. इस हमले में एक नई बात भी सामने आई है. दरअसल अब तक शिया मस्जिदों को आतंकी संगठनों द्वारा निशाना बनाया जा रहा था, परंतु आज जिस इलाके में ये बम धमाका हुआ है वहां शिया आबादी नहीं रहती है.

यह भी पढ़ेंः Fact Check: भारतीय रेलवे 5 साल से कम और 1 साल के बच्चों का भी किराया लेगी, जानें सच

जैसा कि आप को भी मालूम है कि अफगानिस्तान में अब तालिबान की सरकार है. बीते दिनों ही वहां तालिबान की सरकार को एक साल पूरा हुआ है. तालिबान ने अशरफ गनी की सरकार को सत्ता से हटाकर वहां कब्जा किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved