Home > Jio Phone के ग्राहकों को अब 2 साल तक मिलेगा फ्री डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग, जानें ऑफर
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

Jio Phone के ग्राहकों को अब 2 साल तक मिलेगा फ्री डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग, जानें ऑफर

दूसरा प्लान 1499 रुपये का है जिसमें ग्राहक को जियोफोन के साथ 1 वर्ष तक की असीमित कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा मिलेगा.

Written by:Sandip
Published: February 26, 2021 04:46:55 New Delhi, Delhi, India

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग के लिए नए ऑफर की पेशकश की है. इसके लिए जियो यूजर्स को केवल 1,999 रुपये लगाने होंगे. ‘नया जियोफोन 2021 ऑफर’ नाम से जारी इस पेशकश के तहत 1,999 रुपये चुका कर जियोफोन खरीदने पर ग्राहक को 2 वर्ष तक की असीमित कॉलिंग के साथ प्रति माह 2 जीबी डेटा भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः YouTube पर जल्द आ रहा है नया फीचर, पैरेंट्स कर सकेंगे बच्चों पर इस तरह कंट्रोल

कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी तरह एक दूसरा प्लान 1499 रुपये का है जिसमें ग्राहक को जियोफोन के साथ 1 वर्ष तक की असीमित कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा मिलेगा. इस पेशकश में मौजूदा जियोफोन ग्राहकों का भी ख्याल रखा गया है और उन्हें एकमुश्त 750 रुपये चुकाने पर एक वर्ष तक ‘ रिचार्ज के मुक्ति के साथ साथ असीमित कॉलिंग और 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा भी मिलेगा. ’

यह भी पढ़ेंः क्या है सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेग्यूलेशन, 10 प्वाइंट में जानें

कंपनी ने कहा कि ऑफर 1 मार्च से पूरे देश में लागू हो जाएगा.

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि, ‘‘ जब दुनिया 5जी क्रांति की कगार पर खड़ी है. तब भारत में 30 करोड़ लोग 2 जी में फंसे हुए हैं. वे इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. पिछले 4 वर्षों से जियो ने इंटरनेट को सभी तक पहुंचाया है और हर भारतीय को प्रौद्योगिकी का लाभ मिला है. प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का विशेषाधिकार नहीं रह गई है. जियोफोन 2021 नई पेशकश उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है. जियो में हम इस डिजिटल अंतर को मिटाने का काम जारी रखेंगे.”

यह भी पढ़ेंः Tech Tips: बिना फोन नंबर शेयर किए Telegram पर करें चैटिंग, करें सेटिंग में ये बदलाव

जियो ने इस ऑफर को ‘‘2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम बताया है.’ जियोफोन रखने वालों की संख्या 10 करोड़ है. जियो की नजर उन 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं पर है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं.

जियो ने कहा है कि देश में 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं के लिए सेवा की हालत दयनीय बनी हुई है. जहां स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को अक्सर कॉलिंग के लिए कोई पैसा नही देना होता वहीं वॉयस कॉलिंग के लिए फीचर फोन उपभोक्ता जो 2जी इस्तेमाल करते हैं उन्हें 1.2 रुपये से 1.5 रुपये प्रति मिनट तक चुकाना पड़ता है. उन्हें कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रुपये प्रतिमाह तक चुकाने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से मोबाइल पर बात करना हो सकता है महंगा, जानें टेलीकॉम कंपनियों की क्या है तैयारी?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved