Home > Instagram से DP अब आसानी से होगी डाउनलोड, ये Easy Steps करेंगे आपकी मदद
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Instagram से DP अब आसानी से होगी डाउनलोड, ये Easy Steps करेंगे आपकी मदद

  • Reels इंस्टाग्राम का काफी पॉपुलर फीचर है, लोग इसे यूज़ करना बहुत पसंद करते हैं
  • आधिकारिक तौर पर DP डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है
  • इस टेक्निकल तरीके का इस्तेमाल करके आप डीपी को डाउनलोड कर पाएंगे

Written by:Ashis
Published: June 19, 2022 01:30:10 New Delhi, Delhi, India

आज दुनिया में सोशल मीडिया ऐप्स का क्रेज
हैं. वाहट्सअप ऐप से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक, लोग इन ऐप्स को चलाना काफी
पसंद करते हैं. आपको बता दें यह ऐप अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए बहुत तरह की
मार्केटिंग स्ट्रैटजी अपनाते हैं. आजकल लोग बहुत सारी इन्फॉर्मेशन पाने के लिए इन
ऐप्स पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी समस्या से अवगत कराने
वाले हैं, जिससे हर कोई परेशान हो जाता है.

दरअसल, Instagram पर आप किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड
या फिर बड़ा नहीं कर सकते हैं. ऐप पर ऐसा कोई फीचर ही उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम आपको एक ऐसी टेक ट्रिक बताने
वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप डीपी को डाउनलोड करने के साथ साथ इंस्टाग्राम
स्टोरीज और हाईलाइट को भी डाउनलोड  कर सकते
हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि डाउनलोडिंग के इस प्रोसेस को करने के लिए आपको
क्या करना होगा.

यह भी पढ़ें:YouTube और Instagram पर इस तरह बढ़ाएं फॉलोअर्स, अपनाएं ये ट्रिक्स

Instagram DP को
डाउनलोड कैसे करें
?

इंस्टाग्राम पर अगर आप भी किसी य़ूजर की Instagram DP को फुल साइज में
देख या डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का यूज़
करना पड़ेगा. जिसके बाद ही आप डीपी डाउनलोड कर पाएंगे. सबसे पहले तो आप यूजर आईडी
को कहीं लिख लें. फिर आप सबसे पहले instadp.com पर जाएं और आप जिस प्रोफाइल की डीपी डाउनलोड
करना चाहते हैं, उस प्रोफाइल का यूजर नेम वहां पर भर दें.

इतना करते ही फोटो
ओरिजनल फॉर्म में खुलकर सामने आ जाएगी. यहां से आपको डाउनलोड और सेव करनी होगी. इस
तरह से आप सफलतापूर्वक डीपी सेव कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:WhatsApp पर मिलेगा इंस्टेंट लोन, न फॉर्म भरने की जरूरत न पेपर वर्क

इंस्टाग्राम स्टोरीज और हाईलाइट को डाउनलोड
करने का तरीका

वहीं आप डीपी डाउनलोड करने के बाद इंस्टा
स्टोरी या हाइलाइट को भी सेव करना चाहते हैं. तो फिर आपको वही थर्ड पार्टी वेबसाइट
instadp.com पर
जाना होगा. यहां पर इंस्टा स्टोरीज का ऑप्शन एवलेबल होगा, उसका यूज करके आपको यहां
भी जिस प्रोफाइल की इंस्टा स्टोरी या हाईलाइट को डाउनलोड करना चाह रहे हैं, उसका
यूजरनेम वहां पर दर्ज करना पड़ेगा. इस तरह से आप स्टोरीज और हाईलाइट को भी सफलतापूर्वक
डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved