Home > भाविनाबेन पटेल: भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी, जो पैरालंपिक मेडल जीतने के करीब है
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Tokyo, Japan

भाविनाबेन पटेल: भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी, जो पैरालंपिक मेडल जीतने के करीब है

  • भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 
  • उन्होंने क्लास 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविक को 3-0 से हराया.
  • भाविना ने 11-5, 11-6, 11-7 के अंतर से जीत हासिल की. 

Written by:Akashdeep
Published: August 27, 2021 11:01:03 Tokyo, Japan

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविक को 3-0 से हराकर क्लास 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भाविना ने 11-5, 11-6, 11-7 के अंतर से जीत हासिल की.

इससे पहले भाविनाबेन पटेल शुक्रवार को महिला एकल क्लास 4 के आयोजन में ब्राजील की जॉयस डी ओलिवेरा पर जीत के साथ पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं. 

34 वर्षीय भारतीय ने 23 मिनट तक चले 16वें राउंड के मुकाबले में ब्राजील की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 12-10 13-11, 11-6 से हराया था. 

यह भी पढ़ें: US Open से वापस लिया सेरेना विलियम्स ने अपना नाम, बताई ये वजह

क्लास 4 की श्रेणी के एथलीटों के पास बैठने का उचित संतुलन और पूरी तरह कार्यात्मक बांह और हाथ होते हैं. वह रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में घाव या सेरेब्रल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) के कारण अपनी शारीरिक क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते. 

पटेल ने मैच के बाद कहा, “मेरी रणनीति अपने प्रतिद्वंद्वी के शरीर की ओर अधिक खेलने की थी और यही मेरे कोच ने मुझे बताया था. मैंने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया.” 

उन्होंने कहा था, “मेरी अगली प्रतिद्वंद्वी दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे वास्तव में अपने खेल पर ध्यान देना होगा और मैच जीतने की उम्मीद करनी होगी.” बता दें कि भविना ने वर्ल्ड नंबर दो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  इससे पहले, भारतीय टेटे खिलाड़ी ने एक मैच जीतकर और दूसरा ग्रुप गेम हारकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी. 

भारत की दूसरी खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल को गुरुवार को अपने दोनों ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: रियो के मुकाबले टोक्यों पैरालंपिक में भारत ने भेजे तीन गुना ज्यादा एथलीट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved