Home > Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए दूध वाली चाय छोड़ने की जरूरत नहीं, बस इस तरह करें सेवन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए दूध वाली चाय छोड़ने की जरूरत नहीं, बस इस तरह करें सेवन

कई लोगों का मानना है कि चाय छोड़ने से वजन कम होता है, लेकिन यह केवल एक मिथ है. यहां हम आपको ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपका वजन कम करेगी, बल्कि कब्ज सही करने और ब्लड कंट्रोल करने में मदद करेगी.

Written by:Stuti
Published: February 08, 2022 11:47:20 New Delhi, Delhi, India

वजन घटाने (Weight Loss) के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन क्या उनसे कोई फायदा मिलता है? अगर आप कई दिनों से वजन कंट्रोल करना चाहते हैं और कोई तरीका काम नहीं आ रहा है, तो हम आपको एक आसान नुस्खा बताने जा रहे हैं. कई लोगों का मानना होता है कि चाय छोड़ने से वजन कम होता है, लेकिन यह केवल एक मिथ है. यहां हम आपको ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपका वजन कम करेगी, बल्कि कब्ज सही करने और ब्लड कंट्रोल करने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें: रोजाना बादाम के तेल का इस तरह से इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग के साथ साइनस से मिलेगा निजात

चाय पीना सही समय क्या है?

आपको चाय कभी खाली पेट नहीं पीना चाहिए. साथ ही इसे कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद भी न पिएं. चाय आपको तब पीनी चाहिए, जब आप पूरी तरह से थका हुआ महसूस कर रहे हों. थकान के बाद अगर आप चाय पीते हैं, तो इससे स्वास्थ बेहतर रहता है.

यह भी पढ़ें: फल खाने का सही समय जानते हैं? अगर नहीं, तो जान लें बहुत फायदे में रहेंगे

ऐसे बनाएं वेट लॉस के लिए चाय

1. स्वादानुसार चाय की पत्ती

2. छोटी-सी लेमनग्रास स्टेम

3. कोकोआ पाउडर 2 चम्मच

4. दूध

5. शुगर फ्री 2 चम्मच

6. एक कप पानी

वेट लॉस टी बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी उबलने के लिए रखें. अब लेमनग्रास को अच्छी तरह से कूट लें और पानी में डाल दें. जब वह अच्छी तरह से उबल जाए, तो कोको पाउडर और चीनी मिलाएं. इसके बाद जब पानी उबलने लगे तब उसमें चाय की पत्ती डालें और दूध डालें, अच्छी तरह चाय को बना लें. अब चाय को उसी कप में छान लें.

यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए बड़ा फायदेमंद होता है लौंग का तेल, जानें 5 बड़े फायदे

लेमनग्रास के फायदे

बता दें कि इसमें लेमनग्रास मिलाया जाता है, जो वजन को तेजी से घटाने में आपकी मदद करता है. चाय में इस्तेमाल करने पर बुखार, कफ और सर्दी में फायदा करता है। ताजे या सूखे दोनों तरह के लेमनग्रास का प्रयोग किया जा सकता है. लेमनग्रास की जगह इसकी छाल का भी प्रयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: तेजी से वजन घटाने के लिए इन 5 हेल्दी स्नैक्स को आहार में करें शामिल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved