Home > पहली डेट में ही लड़की को करना चाहते हैं इंप्रेस? जरूर अपनाएं ये 3 टिप्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पहली डेट में ही लड़की को करना चाहते हैं इंप्रेस? जरूर अपनाएं ये 3 टिप्स

आजकल लोग अपने दिल की बात कई तरह से आसानी से कह देते हैं, लेकिन जवाब हां मिलने के बाद लोग डेट पर जाते हैं. ऐसा करने से वह एक-दूसरे को जान सकते हैं और रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: May 01, 2022 05:34:37 New Delhi, Delhi, India

आजकल लोग अपने दिल की बात कई तरह से आसानी से कह देते हैं, लेकिन जवाब हां मिलने के बाद लोग डेट पर जाते हैं. ऐसा करने से वह एक-दूसरे को जान सकते हैं और रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन लड़कियों को इंप्रेस करना आज भी आसान नहीं है. तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे जब फर्स्ट डेट पर जाएं तो पेश आएं, ताकि पहली छाप आपकी उन पर अच्छी पड़े. ध्यान रखें कि आपको अच्छे बर्ताव के साथ-साथ लड़कियों से दोस्त की तरह रहना चाहिए.

लड़कियों को अपनी बात कहने दें

जब आप पहली मीटिंग करते हैं, तो अपने पार्टनर को पूरी बात कहने का मौका दें. ऐसा न हो कि केवल आप ही बोलते रहें और वह कंफर्टेबल महसूस न करें. अगर ऐसा करेंगे तो उनके मन में आपकी छवि विचार थोपने वाली बनेगी. उन्हें लगेगा की आप डॉमिनेटिंग स्वभाव के हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है छवि मित्तल? इंटरनेट पर क्यों हो रही है उनकी चर्चा

फन टॉपिक डिस्कस करें

जब भी आप दोनों मिले तो एक दूसरे की पसंद न पसंद पूछें, जैसे उन्हें किस तरह की फिल्में पसंद है, स्पोर्ट पसंद है या नहीं, धूमना फिर अच्छा लगता है कि नहीं. उन्हें किस तरह की जगह अच्छी लगती है, ऐसी कुछ बातें जो आपकी डेट को मजेदार बनाए बोरिंग नहीं. जब आप इस तरह की कन्वर्सेशन को हिस्सा बनाते हैं, तो हंसी मजाक में ही सही एक दूसरे के और करीब आते हैं.

यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth की लव-स्टोरी हो गई है खत्म? सामने आया ब्रेकअप का कारण

झूठ बिल्कलु न बोलें

जब उनसे आपकी पहली बातचीत हो तो कुछ भी उन्हें इंप्रेस करने के लिए झूठ न बोलें, क्योंकि यह आपके संबंध को बिगाड़ सकती है. किसी भी रिश्ते की शुरुआत झूठ से होती है तो आगे चलकर उसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं. झूठ बोलने से हो सकता है कि आपका रिश्ता टूट जाए या वह आपको नापसंद करने लगें.

यह भी पढ़ें: अगर रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर करे ये काम, तो बिल्कुल न करें नजरअंदाज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved