Home > त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट के छिलके, जानें उपयोग का तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट के छिलके, जानें उपयोग का तरीका

हम अक्सर अखरोट के अंदर की गिरी खाकर छिलके को फेंक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अखरोट के छिलके भी कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में लाभकारी होते है.

Written by:Muskan
Published: August 13, 2022 08:07:28 New Delhi, Delhi, India

आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल में खुद का ध्यान रख पाना बेहद मुश्किल हो गया है. अच्छी सेहत (Health) के लिए अच्छा खानपान कितना जरूरी होता है यह हम सभी जानते हैं. बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान का असर हमारी स्किन पर भी होता है. निखरी त्वचा (Skin) पाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे होते हैं जिनकी मदद से आप स्किन प्रॉब्लम्स को घर पर ही ठीक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: रोज सुबह उठकर करें भीगे हुए नट्स का सेवन, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे

डॉक्टर्स द्वारा अपनी डाइट में रोजाना फल, सलाद और सूखे मेवे (Dry fruits) शामिल करने की सलाह दी जाती है. अगर बात करें ड्राई फ्रूट्स की तो इनमें अखरोट स्वास्थ्यवर्धक ड्राई फ्रूट्स में से एक माना जाता है. हम अक्सर अखरोट के अंदर की गिरी खाकर छिलके को फेंक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अखरोट (Walnut) के छिलके भी कई स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) दूर करने में लाभकारी होते है.

यह भी पढ़े: हाथों का कालापन दूर करना नहीं है मुश्किल, बस इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल

त्वचा के लिए अखरोट के छिलको के फायदे – 

ऑयली स्किन में अखरोट के छिलके

अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर चिपचिपी है, तो अखरोट के छिलके (Walnut shell) आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. इसके लिए अखरोट के छिलके को पीस कर उनका फेस मास्क बनाऐं और एक हफ्ते में कम से कम दो बार इसे चेहरे पर लगाएं.

यह भी पढ़े: मेहंदी के साथ मिलाकर बालों में लगाएं ये चीजें, मिलेगी मजबूती और शानदार चमक

कील-मुंहासे दूर करते हैं अखरोट के छिलके 

अगर आप एक्ने वाली स्किन से परेशान हैं तो अखरोट के छिलके इसमें काफी फायदेमंद होते हैं. अखरोट के छिलके का पाउडर त्वचा के पोर्स को खोल देता है, जिससे स्किन को फायदा मिलता है और कील मुंहासों जैसी समस्याएं कम होती हैं.

डार्क सर्कल कम करते हैं अखरोट के छिलके

अखरोट के छिलकों में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के दाग-धब्बों और आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करते हैं. इसका फेस मास्क इस समस्या में बेहद फायदेमंद होता है. 

यह भी पढ़े: विटामिन डी की कमी से शरीर में दिखते हैं ये लक्षण! जानें

उपयोग का तरीका

अखरोट के छिलकों से फेस मास्क (walnut shell face mask) बनाकर स्किन के लिए उपयोग किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले अखरोट के छिलके लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें और बारीक पाउडर बना लें. अब एक चम्मच अखरोट के छिलके के पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. इस फेस को साफ हाथों की मदद से अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने दें. इस फेस मास्क को लगाते समय इसकी परत को मोटा ही रखना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved