Home > Summer Tips: शरीर के इन हिस्सों में लगाएं परफ्यूम, लंबे समय तक रहेगी खुशबू
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Summer Tips: शरीर के इन हिस्सों में लगाएं परफ्यूम, लंबे समय तक रहेगी खुशबू

  • कलाई पर परफ्यूम लगाने से आपके परफ्यूम की खुशबू आस-पास फैलने लग जाती है.
  • हाथों की कोहनियों पर भी परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं.
  • परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए कपड़ों पर जरूर स्प्रे कर लें.

Written by:Namrata
Published: April 09, 2022 08:26:59 New Delhi, Delhi, India

गर्मी (In Summer) के कारण पसीने की दुर्गंध से बचने के लिए परफ्यूम (Perfume) का इस्तेमाल जरूरी है, लेकिन ऐसे परफ्यूम का चयन करें जो आपकी त्वचा और आपके व्यक्तित्व (Skin And Personality) के अनुकूल हो. इसी के साथ साथ पसीना न आने का कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है.

ऐसे में ज्यादातर लोग पसीने की बदबू (Smell Of Sweat) को कम करने के लिए केवल अंडरआर्म्स पर परफ्यूम और डियो का जमकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर के कुछ और हिस्सों पर परफ्यूम स्प्रे कर इसे लॉन्ग लास्टिंग (Long Lasting) बनाया जा सकता है. आप भी अपनी फेवरेट परफ्यूम की खुशबू को बरकरार रखना चाहते हैं तो आगे जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ें: चाय की चुस्कियां लेते-लेते कभी न खाएं ये 5 चीजें, शरीर में हो जाएगी गड़बड़ी

कलाई पर लगाएं परफ्यूम

किसी से हैंड शेक करने से लेकर छोटी-छोटी चीजों में हाथों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. ऐसे में कलाई पर परफ्यूम लगाने से आपके परफ्यूम की खुशबू खुद-ब-खुद आस-पास फैलने लग जाती है. साथ ही कलाई पर परफ्यूम ज्यादा देर तक चलता है.

कोहनी पर करें स्प्रे

आप हाथों की कोहनियों पर भी परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं. इसके लिए कोहनी पर एक स्प्रे मार कर इसे हाथों से रगड़कर फैला दें. अब आपके परफ्यूम की खुशबू काफी देर तक बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Free Wi-Fi: अब बिना पैसे खर्च किए ऐसे चलाएं इंटरनेट, डिटेल्स जानिए

चेस्ट पर भी लगाएं

गर्मियों में सबसे ज्यादा पसीना चेस्ट के आस-पास से ही निकलता है. ऐसे में पसीने की बदबू को गुडबॉय कहने और परफ्यूम की खुशबू को देर तक चलाने के लिए चेस्ट पर परफ्यूम लगाना न भूलें. हालांकि, चेस्ट पर डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे करने से ड्राइनेस आ सकती है. इसलिए परफ्यूम लगाने से पहले चेस्ट पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

कपड़ों पर लगाना न भूलें

बॉडी पार्ट के अलावा परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए कपड़ों पर अपना फेवरेट परफ्यूम जरूर स्प्रे कर लें. कई बार कपड़ों को धोने के बाद भी परफ्यूम की महक नहीं जाती है. इसलिए कपड़ों पर परफ्यूम लगाने से आप पसीने की चिंता किए बिना दिन भर महकते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: सावधान! कई बीमारियों के संकेत हैं नाखून पर सफेद दाग, जानें डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved