Home > Skin Care Tips: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, अपनाएं ये घरेलू उपाय
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Skin Care Tips: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, अपनाएं ये घरेलू उपाय

बदलते मौसम में त्वचा अपनी चमक खोने लगती है. (फोटो साभार: Freepik)

  • बदलते मौसम में त्वचा अपनी चमक खोने लगती है.

  • रूखेपन को रोकने के लिए और डेड स्किन सेल्स को नियमित रूप से साफ रखे.

  • यह काम आप घर पर ही कुछ हर्बल चीजों से भी कर सकते हैं.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 23, 2023 11:50:40 New Delhi

Skin Care Tips: मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. अब कड़ाके की सर्दी नहीं रही और धूप तेज होने लगी है. ऐसे में अब स्किन और शरीर की जरूरतें भी बदलने लगी हैं. हवा तेजी से त्वचा को सुखा रही है और तेज धूप टैनिंग बढ़ा रही है. इसलिए स्किन को कुछ ऐसा चाहिए जो रूखेपन को रोक सके और डेड स्किन सेल्स (Skin Care Tips) को नियमित रूप से साफ रखे. जरूरी नहीं है कि आप इन सभी चीजों का इस्तेमाल बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स के रूप में ही करें. यह काम आप घर पर ही कुछ हर्बल चीजों से भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.

यह भी पढ़ें: ब्लैक हेड्स ने आपकी पर्सनालिटी को कर दिया है खराब, तो तुरंत अपनाएं ये अद्भुत घरेलू उपाय

डेड स्किन सेल्स को हटाने के उपाय

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए यहां आपको दो तरीके बताए जा रहे हैं, जो आपको पसंद हो उसे ट्राई कर सकते हैं.

  • चावल का आटा और गुलाब जल लें. इन दोनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब करें. इस स्क्रब को 3 से 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में करना है. फिर अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर या लोशन लगाएं.
  • कॉफी स्क्रब स्किन पर जमी डेड सेल्स को हटाने का एक और आसान तरीका है. एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच कॉफी पाउडर लें, दोनों को नारियल के तेल या बादाम के तेल में मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. यह तरीका न केवल डेड सेल्स को हटाता है, बल्कि स्किन को इंस्टेंट ग्लो भी देता है.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: Eyebrows को घना और आकर्षक बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

बदलते मौसम में कौन सा फेस पैक लगाना चाहिए?

  • इस मौसम में अपने नियमित फेस पैक में थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़ें. यानी इसमें ऐसी चीजें मिलाएं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करें. अखरोट के छिलके का पाउडर, कॉफी पाउडर, ओट्स या थोड़ी-सी सूजी.
  • आप घर पर जो भी स्किन केयर पैक बनाएं उसमें इनमें से कोई एक चीज मिलाना शुरू करें और फेस पैक साफ करते समय पहले चेहरे को हल्का गीला करें और फिर धीरे से फेस पैक को सर्कुलर मोशन में रगड़ें.
  • समय की कमी के कारण खुद पर ध्यान न देना आज एक बड़ी समस्या है. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप खुद अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो और कुछ मायने नहीं रखता. ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार फेस पैक जरूर लगाएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved