Home > इस तरीके से घर पर लगाएं Money Plant, कुछ दिनों बाद मिलेंगे चमत्कारी फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस तरीके से घर पर लगाएं Money Plant, कुछ दिनों बाद मिलेंगे चमत्कारी फायदे

  • मनी प्लांट जो सकारात्मक विचारों के साथ ही सुख-समृद्धि और खुशहाली भी आती है.
  • वास्तु शास्त्र में भी पौधा लगाना अच्छा ही माना जाता है.
  • मनी प्लांट लगाने पर पर घर की सुंदरता भी बढ़ती है.

Written by:Sneha
Published: December 03, 2021 04:27:42 New Delhi, Delhi, India

हरियाली किसे नहीं अच्छी लगती है लेकिन हर पौधा लोग अपने घर में नहीं लगाते हैं. हर पौधे का अपना अलग मतलब होता है लेकिन पौधे जो भी हों उन्हें देखकर मन को अलग ही शांति मिलती है. कई तरह के ऐसे भी पौधे होते हैं जो घर में लगाए जाते हैं और वास्तु शास्त्र में भी पौधा लगाना अच्छा ही माना जाता है और अगर पौधा हरा-भरा हो तो पॉजिटिविटी घर में आती रहती है. ऐसा ही एक पौधा है मनी प्लांट जो सकारात्मक विचारों के साथ ही सुख-समृद्धि और खुशहाली भी आती है. Money Plant लगाने पर घर की सुंदरता भी बढ़ती है और सकारात्मकता का प्रवाह भी होता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: अच्छी सेहत पाना चाहते है तो, इन चीजों को कच्चा ही खाएं

Money Plant लगाने का सही तरीका

ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी चीज का लाभ लेना है तो उसे सही दिशा में लगाना जरूरी होता है. मनी प्लांट का भी कुछ ऐसा ही है जिसे सही दिशा आग्नये कोण यानी दक्षिण पूर्व के मध्य स्थान पर लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मनी प्लांट का पौधा धन वृद्धि में सहायता करता है. इसलिए इसे हमेशा घर के अंदर लगाना चाहिए और भूलकर भी आप इसे घर के बाहर नहीं लगाएं. मनी प्लांट आराम से छांव में बढ़ने वाला पौधा होता है तो इसे धूप दिखाने का काम बिल्कुल नहीं करें.

पौधा लगाने पर रखें ध्यान: मनी प्लांट का पौधा एक बेल की तरह बढ़ता है और अगर ये घर पर लगा है तो ये ध्यान रखें कि बेल ऊपर की ओर जाती हुई ही होनी चाहिए. जो भी शाखाएं बढ़ती हैं उन्हें छांटते रहें वरना समस्या हो सकती है. मगर इसकी बेल ऊपर बढ़ती हुई ही रखें यही अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में उगने वाले हरे मटर को आप पूरे साल के लिए कर सकते हैं स्टोर, जानें आसान तरीका

यह भी पढ़ें: सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद है बथुआ का पराठा, जानें बनाने का आसान तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved