Home > चेहरे से चुटकियों में हटाएं जिद्दी होली के रंग, फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

चेहरे से चुटकियों में हटाएं जिद्दी होली के रंग, फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स

सपने में होली खेलते देखने का मतलब. (फोटो साभार: Pixabay)

  • 8 मार्च को देशभर में रंगों से होली खेली जाएगी.

  • लोग एक-दूसरे को जमकर रंग लगाकर इसे मनाते हैं.

  • होली पर जमकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खेलें.


Written by:Sneha
Published: March 07, 2023 05:30:52 New Delhi, India

How to Remove Holi Colour from Face: होली का त्योहार रंगों वाला होता है. वैसे तो बहुत से लोग ऑर्गेनिक कलर से खेलने लगे हैं लेकिन फिर भी पक्के कैमिकल युक्त रंगों से लोग खूब खेलते हैं. होली का त्योहार खुशहाली का है जिसमें लोग तरह-तरह के पकवान खाते हैं और ठंडाई पीते हैं. होली का त्योहार लोगों को बहुत पसंद है और इसमें रंग के बिना होली खेलना कोई इमेजिन भी नहीं कर सकता है. लेकिन होली के समय में लगा हुआ रंग छुड़ाने में लोगों को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. चलिए आपको इसे छुड़ाने का आसान तरीका बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi Lucky Color: इस होली राशि के अनुसार चुनें अपना लकी रंग, खुशियों से भरा रहेगा जीवन

चेहरे से चुटकियों में हटाएं जिद्दी होली के रंग (How to Remove Holi Colour from Face)

खीरा लगाएं: इसका उपयोग सलाद या सब्जी में आपने जरूर किया होगा लेकिन ये रंग छुड़ाने का काम भी करता है. एक चम्मच सिरका और थोड़ा सा गुबाल जल आपको खीरे के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाना होगा. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, चेहरे का रंग छूट जाएगा और त्वचा में निखार आ सकता है.

नींबू का इस्तेमाल: इसका उपयोग चेहरे पर कई तरीकों से किया जाता है जिससे रंग भी साफ हो जाता है. चेहरे से होली का रंग छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू और दूध को मिलाएं और ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक पेस्ट लगे रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

सपने में होली खेलते देखने का मतलब. (फोटो साभार: Pixabay)

बादाम का प्रयोग: जो का आटा और बादाम तेल लोग शरीर में लगाकर जिद्दी रंगों को छुड़ाया जाता है. इस तेल को त्वचा पर लगाकर होली के रंगों को साफ करें. इसके अलावा दूध में थोड़ा कच्चा पपीता, मुलतानी मिट्टी और थोड़ा बादाम का तेल मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.

मूली का प्रयोग: अगर आपको रंग छुड़ाना है तो मूली का प्रयोग करें. मूली का रस निकाल लें और उसमें बेसन, दूध और मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं जिसे चेहरे पर लगाएं. चेहरा साफ भी हो जाता है और निखार भी आता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. इसमें बताए गए उपायों को किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही चेहरे पर अमल करें.

यह भी पढ़ें: Holi Quotes in Hindi: इस होली अपने चाहने वालों को भेजें ये कोट्स और मनाएं रंगों का त्योहार

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved