Home > Holi Bhai Dooj Wishes in Hindi: भाई दूज के मौके पर अपने भाई को भेजें ये खास संदेश, बढ़ जाएगा रिश्ते में प्यार
opoyicentral

Holi Bhai Dooj Wishes in Hindi: भाई दूज के मौके पर अपने भाई को भेजें ये खास संदेश, बढ़ जाएगा रिश्ते में प्यार

दिवाली के बाद भाई दूज मनाई जाती है. (फोटो साभार:Freepik)

  • भाई दूज का पर्व भाई बहन का प्रतीक माना जाता है

  • इस दिन बहने भाई के तिलक लगाकर उसके लिए प्रार्थना करती हैं

  • भाई दूज के दिन भाई बहनों को उपहार भी देते हैं.


Written by:Ashis
Published: March 09, 2023 03:00:29 New Delhi

Holi Bhai Dooj Wishes in Hindi: होली पर्व की शुरुआत 7 मार्च से हो चुकी है और लोग धूमधाम से इस त्योहार को मना रहे हैं. आज 9 मार्च को होली पर्व का भाईदूज मनाया जा रहा है. भाई दूज के इस त्योहार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप अपनों को भाईदूज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन मैसेज या कोट्स लेकर आए हैं, जिनको आप अपने खास लोगों को भेजकर रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट आपको हिला देगा!

1- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ.. हैप्पी भैया दूज

2- आया रंगों का त्योहार
आपके जीवन में खुशियां हो अपार.
हर क्षेत्र में मिले सफलता तुमको
बढ़ जाए हमारे रिश्ते में प्यार.. हैप्पी भाई दूज

3- भाईदूज के पर्व पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो
जीवन में मिलेगी हर चीज तुमको
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो
हैप्पी भाई दूज भाई!

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक के अचानक मौत पर बॉलीवुड का रिएक्शन, अनुपम खेर पूरी तरह टूटे

4- भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की शुभ कामनायें

5- भाई दूज के अवसर पर
दिल से है ये दुआ मेरी
मेरा भाई हमेशा खुश रहेलग जाए उसे उम्र मेरी..
हैप्पी भाई दूज

6- मैं तो चाहूं बस भाई का प्यार
न चाहूं पैसा और न उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार

हैप्‍पी भाईदूज 2023

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Net Worth: सतीश कौशिक बॉलीवुड और रियल स्टेट के थे किंग! जानें उनकी Net Worth

7-
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

8-

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved