Home > Friendship Day 2023 Don’ts: फ्रैंडशिप डे पर आपको क्या बिलकुल नहीं करना चाहिए? जान लें सालों साल चलती रहेगी आपकी Friendship
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Friendship Day 2023 Don’ts: फ्रैंडशिप डे पर आपको क्या बिलकुल नहीं करना चाहिए? जान लें सालों साल चलती रहेगी आपकी Friendship

अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंड शिप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.(फोटो साभार:Freepik)

फ्रेंडशिप डे दोस्तों को समर्पित माना जाता है इस दिन दोस्त एक दूसरे को तोहफे देते हैं इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए

Written by:Ashis
Published: August 04, 2023 09:45:00 New Delhi

Friendship Day 2023 Don’ts In Hindi: हर साल के अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023 Don’ts) के रुप में मनाया जाता है . इस दिन रात में 12 बजे से ही लोग अपने दोस्तों को मैसेज भेजने के साथ साथ कॉल कर के विश करना शुरु कर देते हैं. इसके अलावा इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को कई तरह के तोहफे देकर स्पेशल फील कराते हैं. इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान देना चाहिए, वरना अपकी बरसों पुरानी दोस्ती (Friendship Day 2023 Don’ts) में खट्टास आ सकती है. दरअसल, दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है और उतना ही सेंसिटिव भी, ऐसे में अगर कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान न दिया जाए. तो आपका अच्छा खासा रिश्ता कभी भी खराब हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस खास दिन और आम दिनों में भी कुछ काम नहीं करना चाहिए.

दोस्ती में क्या बिल्कुल नहीं करना चाहिए?

1- गंभीर मजाक

दोस्तों में अक्सर मजाक होना आम बात है. लेकिन कई बार कुछ कुछ मजाक दोस्तों (Friendship Day 2023 Don’ts) को महंगे पड़ जाते हैं. दरअसल, दोस्ती में कई बार लोग उत्सुकता में कुछ भी बोल जाते हैं और वह चीजे दोस्त को बुरी लग जाती है. ऐसे में दोस्त के नेचर को ध्यान में रखते हुए ही मजाक करना चाहिए.

2- फैमिली को लेकर मजाक न करें

अक्सर दोस्तों में लोग बहुत सारे मजाक करते हैं. ऐसे में कई बार लोग फैमिली को लेकर भी कुछ चीजें बोल जाते हैं. जो कि आपके दोस्त को बुरी लग सकती हैं और आपका रिश्ता बिगड़ सकता है.

3- दोस्त को इग्नोर न करें

कई बार इस दिन व्यस्तता के चलते हम खास दोस्त का कॉल या मैसेज मिस कर देते हैं. ऐसा करने से आपका सच्चा और अच्छा मित्र आपसे दूर हो सकता है. इसलिए समय को इस कदर मैनेज करो कि किसी भी मित्र को बुरा न लगे.

4- गिफ्ट देते समय ध्यान रखें

इस दिन अगर आप अपने मित्र को कोई गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो उन गिफ्ट में परफ्यूम और रूमाल जैसी चीजों को बिल्कुल शामिल न करें. मान्यता है कि इन चीजों को गिफ्ट करने से आपके रिलेशन में दिक्कतें आने लगती हैं.

5- बुराई न करें और मजाक न उड़ाएं

किसी भी अन्य व्यक्ति से दोस्त की बुराई न करें और न ही उसका मजाक बनाएं, क्योंकि जब दोस्त कोई ऐसा करता है. तो सामने वाले को ज्यादा बुरा लगता है और वह आपसे कटने लगता है. इसलिए दोस्ती के लिए ऐसा बिल्कुल भी न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved