Home > घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना आपको बना सकती हैं कंगाल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना आपको बना सकती हैं कंगाल

बढ़िया कमाई के बाद भी हाथ में पैसा नहीं रूकता, हमेशा घर में तनाव का माहौल रहता है. आखिर इन सबकी वजह घर में रखी कुछ चीजें इंसान के दुर्भाग्य का कारण बनती है.

Written by:Kaushik
Published: June 27, 2022 06:51:08 New Delhi, Delhi, India

वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) से जुड़े उपायों को यदि लोग सही तरीके से अपनाते है. तो घर और जीवन में मौजूद नेगेटिव ऊर्जा (Negative Energy) खत्म हो जाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर में रखी सभी वस्तुओं के शुभ-अशुभ स्थान बताए गए हैं. क्योंकि इनका सीधा प्रभाव लोगों जीवन पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: आषाढ़ अमावस्या के दिन करें ये उपाय, पितृदोष होगा दूर

आपने ऐसे कई परेशान लोगों को देखा होगा, जो हमेशा दुखी रहते हैं. कई कोशिशों के बाद भी कंगाली उन्हें घेरे रहती हैं. आजतक न्यूज़ के अनुसार, बढ़िया कमाई के बाद भी हाथ में पैसा नहीं रूकता, हमेशा घर में तनाव का माहौल रहता है. आखिर इन सबकी वजह घर में रखी कुछ चीजें इंसान के दुर्भाग्य का कारण बनती है.

यह भी पढ़ें: हलहारिणी अमावस्या कब है? 28 या 29, डेट को लेकर ना रखें कोई कंफ्यूजन

1.महाभारत की तस्वीरें- घर में कहीं भी महाभारत की फोटो नहीं होनी चाहिए. इनके होने से घर में वाद-विवाद, तनाव का माहौल और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. आप अपने ड्रॉइंग रूम या बेडरूम इस तरह की तस्वीरें कभी न लगाएं.

यह भी पढ़ें:  Sawan 2022: इस सावन कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे? दूर करें सारी कंफ्यूजन

2.ताजमहल- आपको अपने घर में कभी भी ताजमहल की फोटो नहीं रखनी चाहिए. बेगम मुमताज का मकबरा ताजमहल है. घर में किसी मकबरे की पेंटिंग या फिर फोटो को रखने से नकारात्मक शक्तियों का असर बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2022: क्यों मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व, यहां जानें

3.उलझे तार- घर में कभी भी उलझाकर या मरोड़कर तार (वायर) नहीं रखें. स्मार्टफोन और लैपटॉप के चार्जर के तार भी इस प्रकार से आपस में उलझी नहीं होनी चाहिए. अगर आपके घर में ऐसा होता है. तो घर की पॉजिटिव एनर्जी भी उलझकर रह जाती है.

यह भी पढ़ें: कामधेनु गाय की मूर्ति को इस दिशा में लगाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

4.मुरझाए फूल-आप अपने घर में कभी खराब या मुरझाए हुए फूल नहीं रखें. अपने ड्राइंग रूम या बेडरूम में रखे पौधों को अच्छे से ख्याल रखें. आप जरूर ध्यान रखें कि उनमें लगे फूल कभी मुरझाए नहीं. घर में मरे हुए फूल को अशुभता का प्रतीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन करें ये 4 खास उपाय, शनिदेव बरसाएंगे कृपा

5.रुका हुआ पानी-यदि आपके घर के आस-पास या घर में ऐसी कोई जगह है जहां हमेशा पानी रुका रहता है तो ऐसी जगहों जल्द ही सही कराएं. बाथरूम,किचन और घर के आंगन में पानी का रुकना बहुत अशुभ माना जाता है. ये चीजे घर की आर्थिक संपन्नता के बाधित होने का संकेत देती है.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved