Home > रात में भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रात में भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

वैसे तो आजकल की जिंदगी इतनी भागमभाग भरी हो गई है कि इंसान को अपने लिए कुछ होश ही नहीं है. फिर भी भारतीय संस्कृति में कई ऐसे काम हैं, जो रात में करने के लिए निषिद्ध किए गए हैं. पुराणों के मुताबिक रात्रि में ऐसे काम करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

Written by:Stuti
Published: June 21, 2022 05:50:52 New Delhi, Delhi, India

वैसे तो आजकल की जिंदगी इतनी भागमभाग भरी हो गई है कि इंसान को अपने लिए कुछ होश ही नहीं है. फिर भी भारतीय संस्कृति में कई ऐसे काम हैं, जो रात में करने के लिए निषिद्ध किए गए हैं. पुराणों के मुताबिक रात्रि में ऐसे काम करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और आपके घर की सुख-समृद्धि हमेशा के लिए चली जाती है. इसी कारण से आपको रात में कुछ काम कभी नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: जीवन में पाना चाहते हैं तरक्की, तो करें सूखी तुलसी के पत्तों के उपाय

रात को झूठे बर्तन रसोई में न छोड़ें

कई लोग खाना खाकर जूठे बर्तन रसोई में ऐसे ही छोड़ देते हैं. सनातन धर्म ग्रंथों के मुताबिक रसोई को मां अन्नपूर्णा का आवास माना जाता है. ऐसे में रातभर जूठे बर्तन रसोई में पड़े रहना मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे अप्रसन्न होती हैं, जिसका नुकसान पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. इसलिए रात में हमेशा जूठे बर्तन धोकर रखें.

यह भी पढ़ें: भोजन करते समय मन में न लाएं ऐसे विचार, होगा बड़ा नुकसान

सूर्यास्त के बाद झाड़ू

अपने घर को साफ रखने के लिए झाड़ू लगाना अच्छी बात है. लेकिन भूलकर भी रात में कभी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ज्योतिष के मुताबिक सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना सही नहीं माना जाता है. यह समय देवी-देवताओं के विश्राम का होता है. ऐसे में रात में झाड़ू लगाने से उनके विश्राम में खलल पड़ता है. जिससे वे क्रोधित होकर आपसे रुष्ट हो सकती हैं. इसीलिए कभी भूलकर भी रात में झाड़ू न लगाएं.

यह भी पढ़ें: शनि और केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, आएगी सुख-शांति

नाखून न काटें

शरीर की सफाई के लिए समय-समय पर हाथ-पैर के नाखून काटते रहना जरूरी होता है लेकिन रात के समय ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. इसकी वजह ये है कि रात में नाखून काटते समय उसका टुकड़ा आपकी आंख में गिर सकता है या इधर-उधर फैल सकता है. जिससे वह गंदगी घर में ही इधर-उधर छुप जाती है और आप उसे बुहार कर बाहर भी नहीं निकाल सकते.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved