Home > Chanakya Niti: मुसीबत में कभी ना भूलें ये एक बात, ध्यान रखें और खुश रहें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chanakya Niti: मुसीबत में कभी ना भूलें ये एक बात, ध्यान रखें और खुश रहें

  • आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों में बहुत सारी बातें सिखाई हैं.
  • आचार्य चाणक्य एक अर्थास्त्री भी थे जो एक सभा की शान थे.
  • अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति का उन्हें काफी ज्ञान था.

Written by:Sneha
Published: May 14, 2022 08:27:18 New Delhi, Delhi, India

आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. मगर हम यहां आपको ये बताएंगे मुश्किल समय में हमें कैसे रहना चाहिए क्योंकि मुश्किल घड़ी में इंसान के पास सीमित समय होता है इसलिए इसका सदुपयोग करें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं

चाणक्य नीति की ये बात हमेशा याद रखें

इंसान का समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है और उस समय में कभी खुशी कभी गम आते-जाते रहते हैं. कभी दुख भरे पल तो कभी खुशी भरे पल आना ही जीवन है. ऐसे समय में लोगों को घबराना नहीं चाहिए और संयम और बुद्धि से काम को करना चाहिए. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि मुश्किल समय में इंसान को बहुत ही स्थिर रहना चाहिए क्योंकि ये मुश्किल घड़ी इंसान की परीक्षा लेने आती है और इसमें अगर आप अच्छे से रहते हैं तो और मजबूत होते हैं. इंसान बड़ी-बड़ी परेशानियों को संयम के साथ सही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सफलता पाने के लिए हमेशा याद रखें ये 5 बात, नहीं मिलेगी हार

संकट की घड़ी में आचार्य चाणक्य ने ठोस नीति बताई है जिसमें बताया है कि अगर हमारी रणनीति कारगर नहीं होती है तो हमें अपनी गलत योजनाओं का दुष्परिणाम भोगना होता है. संकट की घड़ी में चरणबद्ध होना चाहिए और दिमाग से काम लेने पर हर समस्या का हल निकलता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मुश्किल समय में धन सबसे बड़ा मित्र होता है इसलिए धन का संचय हमेशा करना चाहिए. जिस समय व्यक्ति के पास धन होता है तो वो हर मुश्किल का सामना कर लेता है लेकिन अगर संकट है और धन नहीं है तो बहुत परेशानी होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कभी किसी के सामने भूलकर भी ना करें इस एक चीज का जिक्र

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved