Home > Baisakhi Kavita In Hindi: बैसाखी पर्व पर पढ़ें या अपनों को भेजें ये स्पेशल कविताएं, मन हो जाएगा प्रसन्न!
opoyicentral

Baisakhi Kavita In Hindi: बैसाखी पर्व पर पढ़ें या अपनों को भेजें ये स्पेशल कविताएं, मन हो जाएगा प्रसन्न!

बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.(फोटो साभार:Freepik)

  • सिख धर्म के लोगों के लिए बैसाखी का विशेष महत्व है

  • सिख धर्म के लोग इसे नए साल के रूप में मनाते हैं

  • इस बार बैसाखी 14 अप्रैल को पड़ रही है.


Written by:Ashis
Published: April 10, 2023 04:00:29 New Delhi

Baisakhi Kavita In Hindi: सिख धर्म से संबंध रखने वाले लोगों के लिए बैसाखी (Baisakhi 2023) पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व को एक बड़े उत्सव के रूप मनाया जाता है. आपको बता दें कि सिख समुदाय के लोग इस दिन को नए साल के रूप में मनाते हैं. इस साल बैसाखी (Vaisakhi 2023) 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. गौरतलब है कि इस त्योहार को पंजाब और हरियाणा राज्य में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. बता दें कि वैशाख मास (Baisakhi Poems) में रबी की फसल की कटाई की जाती है और इस दिन फसल की अच्छी पैदावार के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है. साथ ही अनाज की पूजा की जाती है. इस दिन बच्चों से लेकर बड़ो तक में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. वहीं हम आज आपके लिए बैसाखी (Baisakhi Poems In Hindi) से जुड़ी एक से बढ़कर एक कविताएं लाए हैं.

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023 Bank Holiday: बैसाखी पर्व के दिन बैंक में छुट्टी रहेगी या नहीं? जानें

बैसाखी पर्व से संबंधित कविताएं –

1-  बैसाखी का त्योहार है आया

हर किसान होगा अब प्रसन्न

धरती मां की पूजा होगी

बरसेगा फसल रूपी धन

नाचेंगे गाएंगे हम सब

पुलकित होगा अंग अंग.

सारे लोग इकट्ठे होंगे

जमके मचाएंगे हुड़दंग

बैसाखी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

2- बैसाखी के त्योहार के साथ

बहारें आई हैं अपने घर

इस दिन का तोहफा देने के लिए

तेरा लाख लाख शुकर है मेरे ईश्वर

फसल की पहली भेट

आपको हम चढ़ाते हैं.

आपका ही आशीर्वाद है मेरे भगवान

जो पूरा साल भल मुस्कुराते हैं.

बैसाखी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

3- खुशियों का अवसर है आया

सबको साथ में आना है.

मम्मी पापा भैय्या भाभी दी दी

सबको संग नचाना है.

बैसाखी के अवसर पर

भगवान से इतना ही सिर्फ मांगो तुम

हम सब स्वस्थ रहें हमेशा

बस इतनी कृपा करना प्रभु.

बैसाखी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

4- बैसाखी का पर्व है आया

हम सब भंगड़ा पाएंगे

सब लोग एक साथ मिलकर

जमकर खुशियां मनाएंगे.

कहीं पर होगा नांच

कहीं पर मिठाई खाई जाएगी

इस बार फिर से बैसाखी

धूमधाम से मनाई जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved