Home > April Fool Funny Jokes: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें अप्रैल फूल के दिन ये मजेदार चुटकुले
opoyicentral

April Fool Funny Jokes: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें अप्रैल फूल के दिन ये मजेदार चुटकुले

हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है.(फोटो साभार:Freepik)

  • हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल्स डे मनाते हैं

  • इस दिन लोग एक दसूरे से प्रैंक कर के मजे लेते हैं

  • युवाओं में अप्रैल फूल्स डे का अलग क्रेज देखने को मिलता है


Written by:Ashis
Published: March 31, 2023 10:30:07 New Delhi

April Fool Funny Jokes in Hindi: दुनिया भर में 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी ‘अप्रैल फूल डे’ (April Fool Funny Jokes) मनाया जाता है. लोगों के साथ प्रैंक (Prank) या मजाक करने के बाद उत्साह में वो अप्रैल फूल डे (April Fool Funny Jokes) कहकर चिल्लाते भी हैं. आपको बता दें कि इस दिन लोगों अपने दोस्तों, करीबियों या फिर परिवार के सदस्यों को बेवकूफ बनाकर सेलिब्रेट करते हैं. ‘अप्रैल फूल डे’ (April Fool’s Day 2023) का क्रेज युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में वे एक दूसरे बेवकूफ बनाकर बहुत खुश हो जाते हैं. गौरतलब है कि आप इस दिन अपनों को कुछ खास जोक्स भेजकर भी अप्रैल फूल्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: April Fool’s Day 2023 Prank Ideas: इन 4 प्रैंक आइडियाज से अप्रैल फूल करें एन्जॉय, सभी हो जाएंगे लोटपोट

अप्रैल फूल्स डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शानदार जोक्स –

1- गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है

चमेली का फूल चमन में महक रहा है

कमल का फूल पानी में तैर रहा है

और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है. April Fool April Fool

2- दुनिया में आठ अजूबे हैं

9 वें की तलाश है..

एक बाहर घूम रहा है अजूबा बाड़े से

वो मेरा दोस्त खास है..

3- एक पागल था,

बिलकुल पागल था,

बड़ा पागल था,

पागलों का सरदार था,

लेकिन घबराओ नहीं,

तुम्हारे सामने कुछ भी नहीं था.. अप्रैल फूल…

यह भी पढ़ें: History of April Fools Day: अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है? जानें इसका पूरा इतिहास

4- तू जो बोले तो

बड़े बड़े तेरे कायल हो जाएं

तू जो अगर गा दे तो

लोग पागल हो जाएं

और जो तू दिल से मुस्करा दे मेरे दोस्त

कसम से उससे अच्छा मुझे जेल हे जाए.. अप्रैल फूल

5- तुझे देखकर लगा, तू हिंदुस्तान की शान है

तू कोई आम इंसान नहीं, तू महान इंसान है

लेकिन सच कह रहा हूं मेरे दोस्त

तुझे देखते ही याद आता है मुझे कि गंगाधर ही शक्तिमान है.. अप्रैल फूल

6- तू धरती पर चाहे जहां भी रहेगा

हरकतों से तेरी मैं पहचान लूंगा..

अगर बंद हो जाएंगी मेरी आखें

तो बदबू से तेरी मैं पहचान लूंगा.. अप्रैल फूल

यह भी पढ़ें: April Fools’ Day: क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे? जानें दिलचस्प कहानी

7- तारीफ सुनना चाहते हो हमेशा

कुछ काम भी तो ऐसा किया करो.

इंसानों के बीच रहते हो हर वक्त

हरकतें भी तो इंसानों वाली ही किया करो. अप्रैल फूल !

 8- इन्सानों का प्यार करना,

गायों का घास चरना ये तो आम बात है,

लेकिन बन्दर स्टेटस पढ़े ये तो है Incredible.

वाह! क्या बात है… Happy April Fool Day…

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved