Home > JSSC Recruitment: झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Jharkhand, India

JSSC Recruitment: झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ), झारखंड रांची के तहत लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है.

Written by:Sandip
Published: August 03, 2022 01:08:23 Jharkhand, India

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ), झारखंड रांची के तहत लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें कुल 690 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. आपको बता दें, इसके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. आप 29 अगस्त से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSSSC Recruitment: यूपी में मुखिया सेविका की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2022 से आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2022 से शुरू होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 होगी. 29 सितंबर 2022 से लेकर 2 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और ऐप्लिकेशन का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः SAIL Trainee Recruitment 2022: 200 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता को भी पूरा करना होगा. उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार या केंद्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्स संस्थान से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों से 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः IBPS PO की निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

आवेदन शुरू होने पर आप इन स्टेप्स के जरिए एप्लिकेशन सबमिट कर सकेंगे

– सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर विजिट करें.

– होम पेज पर Online Application for JLACE-2022 लिखा मिलेगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

– इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा. अपनी डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

– रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें और संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें.

– आखिरी स्टेप में फीस जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved