Home > Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में निकली 2600 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में निकली 2600 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 100 से अधिक विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी किया है.

Written by:Stuti
Published: June 23, 2022 07:55:01 New Delhi, Delhi, India

Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तलाश रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 100 से अधिक विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो लोग इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इस तारीख तक होंगे आवेदन

हरियाणा सीईटी 2022 के ऑनलाइन आवेदन 17 जून से शुरू हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने आखिरी तारीख 13 जुलाई तक है. इस परीक्षा के आधार पर राज्य में विभिन्न विभागों में कुल 26,000 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका न गंवा देना, 10वीं पास तुरंत करें आवेदन

अगस्त में हो सकती है परीक्षा

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बाद, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करेगा. यह परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की जा सकती है. आयोग ने सीईटी का सिलेबस भी जारी कर दिया है. सामान्य पात्रता परीक्षा में हरियाणा से संबंधित प्रश्न सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और हिंदी और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्नों के साथ पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: AAI Junior Executive Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, 1.4 लाख होगी सैलरी

जानें कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘HSSC CET registration’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप 4: जनरेट हुए लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.

स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved