Home > सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल कहां बिकता है? देखें 15 देशों की लिस्ट
opoyicentral

सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल कहां बिकता है? देखें 15 देशों की लिस्ट

  • भारत में पेट्रोल की कीमतें दिन पर दिन आसमान छू रही है.
  • पेट्रोल कितना भी महंगा हो जाए लोग इसे जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं.
  • दुनिया में कहीं सबसे सस्ता तो कहीं सबसे मंहगा पेट्रोल भी मिलता है.

Written by:Sneha
Published: March 05, 2022 02:49:56

भारत में पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price Hike) दिन पर दिन आसमान छू रही है. चाहे जितना महंगा पेट्रोल हो जाए लेकिन इसकी डिमांड तो हर जगह रहेगी. भारत में पेट्रोल का एवरेज प्राइज 102 रुपये है और इसके बाद भी लोग इसे जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं. मगर कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इसकी दोगुनी कीमत पर पेट्रोल मिलता है और लोग उसे भी खरीदते हैं. आज हम आपको दुनियाभर में मिलने वाले सबसे सस्ते और सबसे महंगे पेट्रोल कहां-कहां मिलता है इसके बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा गांव जो बसा है धरती के नीचे, जानें इसकी क्या है खासियत?

कहां मिलता है सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल?

पेट्रोल की कीमत हर देश में अलग-अलग है. ScoopHoop की रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको 15 देशों के पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर के तहत बता रहे हैं.

1. दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिणी अमेरिका के देश वेनेजुएला (Venezuela) में मिलता है. यहां पर 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है.

2. दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग (HongKong) में मिलता है जहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 207 रुपये है.

3. इजरायल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 170 रुपये है.

4. इटली देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 158 रुपये है.

5. UK यानी यूनाइटेड किंगडम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 152 रुपये है.

6. जापान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Shane Warne अपने पीछे छोड़ गए हैं अरबों की संपत्ति, जानें कितनी थी नेट वर्थ

7. कनाडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये है.

8. चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब दर्ज है.

9. ऑस्ट्रेलिया में 99 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है.

10. नेपाल में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये प्रति लीटर है.

11. अमेरिका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 79 रुपये है.

12. बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपये है.

13. श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77 रुपये है.

14. पाकिस्तान में आपको एक लीटर पेट्रोल 64 रुपये की कीमत में मिलेगा.

15. संयुक्त अरब अमीरात में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 64 रुपये है.

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने तिड़वा बहनों से एक ही दिन की शादी, तीनों ने साथ में किया प्रपोज!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved