Home > Weather Forecast: IMD का अनुमान अगले 5 दिन खूब होगी आंधी तूफान, जारी किया येलो अलर्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Weather Forecast: IMD का अनुमान अगले 5 दिन खूब होगी आंधी तूफान, जारी किया येलो अलर्ट

भारत में बारिश का कहर जारी है. (फोटो साभार: PTI)

  • दिल्ली, मुंबई, राजस्थान से लेकर गुजरात तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • IMD ने देश की मौसम संबंधी गतिविधियों को मैप के जरिए समझाने की कोशिश की है.

  • महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के आसपास के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 16, 2023 11:46:25 New Delhi

Weather Forecast: फरवरी का महीना खत्म होते ही देश के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत और तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्च की भीषण गर्मी के बीच अब IMD ने मौसम पर राहत की खबर दी है. IMD (Weather Forecast) ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने देश की मौसम संबंधी गतिविधियों को मैप के जरिए समझाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Update: जल्दी उठाएं फायदा! UIDAI ने लाया नया अपडेट

IMD ने जारी किया मैप

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए नक्शे में देखा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के आसपास के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बात करें दिल्ली के मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 16 मार्च से 20 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो आज के न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है, जो 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. रात व सुबह हल्की ठंड का अहसास होने से मौसम सुहावना हो गया है.

यह भी पढ़ें: Puducherry Schools Closed: H3N2 वायरस का बढ़ा प्रकोप, पुडुचेरी के स्कूल हुए बंद

कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 16 से 19 मार्च तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के अंदरूनी हिस्सों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और आंधी या ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा 16 से 20 मार्च के दौरान पूर्वी भारत में और 17 से 19 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिम भारत में भी व्यापक रूप से बारिश के आसार हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved