Home > व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस ने तैयार की दुनिया की पहली COVID-19 वैक्सीन
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस ने तैयार की दुनिया की पहली COVID-19 वैक्सीन

  • कोरोना वायरस का पहला टीका रूस में पंजीकृत. 
  • राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को की घोषणा. 
  • पुतिन की बेटी ने भी इस टीके को लिया है. 

Written by:Akashdeep
Published: August 11, 2020 09:45:21 New Delhi, Delhi, India

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि देश में विकसित कोविड-19 टीके का पंजीकरण कर लिया गया है और एक टीका उनकी बेटी को पहले ही लगाया जा चुका है.

पुतिन ने मंगलवार को एक सरकारी बैठक में कहा कि टीका परीक्षण में खरा उतरा है और कोरोना वायरस के खिलाफ मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सफल रहा है.

उन्होंने रेखांकित किया कि टीका परीक्षण के आवश्यक चरणों से गुजरा है. उनकी दो बेटियों में से एक को यह टीका दिया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें: माउथवॉश के इस्तेमाल से कम हो सकता है COVID-19 के प्रसार का जोखिमः रिपोर्ट

रूस के अधिकारियों ने कहा है कि टीका सबसे पहले चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों और जोखिम की जद वाले समूहों से जुड़े लोगों को लगाया जाएगा.

रूस कोविड-19 टीके का पंजीकरण करने वाला पहला देश है. दुनियाभर में अनेक वैज्ञानिक इस कदम को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं और तीसरे चरण के परीक्षण से पहले टीके का पंजीकरण करने के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं. किसी भी टीके का तीसरे चरण का परीक्षण आम तौर पर हजारों लोगों पर महीनों तक चलता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved