Home > कार्तिक पूर्णिमा को पड़ने वाला है सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें क्या है वजह?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कार्तिक पूर्णिमा को पड़ने वाला है सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें क्या है वजह?

  • 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
  • कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन चांद बहुत खास माना जाता है.
  • NASA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है.

Written by:Sneha
Published: November 09, 2021 02:23:10 New Delhi, Delhi, India

2021 खत्म होते-होते 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह एक शुभ अवसर है और इस समय लोग पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह दिन दान के लिए सबसे शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार कार्तिक पूर्मिणा का चांद अपनी सोलह कलाओं से पूर्णं होकर इस दिन चंद्र दर्शन करने वाले को कई फल मिलते हैं.कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन चांद बहुत खास माना जाता है और इस दिन पूर्णिमा तिथि के साथ चंद्र ग्रहण भी लग रहा है इसलिए इस ग्रहण को आम नहीं माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा की तैयारी शुरू करने से पहले जान लें कब होगी कौन सी पूजा

कार्तिक पूर्णिमा को पड़ेगा चंद्र ग्रहण

NASA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा गया, ‘इस महीने आंशिक चंद्रग्रहण है, लेकिन नवंबर की रात के आसमान में देखने के लिए यही एकमात्र चीज़ नहीं है. इसमें बृहस्पति और शनि एक साथ हमेशा करीब आ रहे हैं.’

नासा के मुताबिक, 19 नवंबर को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने वाला है. 19 नवंबर यानी कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन उत्तरी अमेरिका में यह शानदार दृष्य देखने को मिलेगा. अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट का लग सकता है और इस दौरान चंद्रमा का 97 प्रतिशत भाग लाल रंग का दिखाई देने वाला है. यह ग्रहण 2001 और 2100 के बीच किसी भी दूसरे ग्रहण से ज्यादा लंबा होने की संभावना जताई जा रही है. पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच 19 नवबंर से इसकी शुरुआत होगी और कुछ घंटे के बाद यह छाया डालेगी.

यह भी पढ़ें: Viral Video: सोनू निगम ने पवन सिंह के साथ गाया छठ गीत’, यूट्यूब पर आते छा गया

नासा ने आगे कहा कि यह ग्रहण 18 और 19 नवंबर को होगा और दुनिया भर के लोग अपने समय क्षेत्र से इसकी झलक देख पाएंगे. हालांकि नासा ने यह भी कहा है कि अमेरिका के पूर्वीतॉ पर रात के समय 2-4 बजे के बीच में ही दृष्य देखा जा सकता है. यह चंद्रग्रहण आप उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भी अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीमान्त क्षेत्र में दिखेगा. हलांकि अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, एशिया,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, इंडोनेशिया,थाईलैंड,चीन एवं रूस सहित अन्य देशों में यह चंद्र ग्रहण पूरी तरह से दिखाई दे सकेगा.

यह भी पढ़ें: शरीर में जल्द दूर करनी है खून की कमी तो अपनाएं ये तीन खाद्य पदार्थ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved