Home > Body पर बनवाया है Tattoo तो भूल जाएं Government Job!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Body पर बनवाया है Tattoo तो भूल जाएं Government Job!

सरकारी नौकरी में टैटू बनवाना बैन है (प्रतीकात्मक फोटोः Unsplash)

  • शरीर पर टैटू बनवाया है तो नौकरी में होगी दिक्कत

  • सरकारी नौकरी में टैटू को बैन किया गया है

  • सेना भर्ती में शरीर पर टैटू होनेपर बाहर हो जाएंगे


Written by:Sandip
Published: April 09, 2023 10:14:50 New Delhi, India

Tattoo: आज के समय में लोगों को टैटू (Tattoo) बनवाने का बड़ा शौक होता है. वह तरह-तरह के टैटू बनवाते हैं. कुछ टैटू तो राशि के मुताबिक होते हैं. हालांकि, टैटू कुछ जनजातियों की परंपरा होती है. लेकिन अगर आपने शौक से अपने शरीर पर टैटू बनवाया है तो आपके लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में बड़ी दिक्कत है. कुछ नौकरियों में तो इसकी शख्त हिदायत है अगर आपने इसे छिपाया है तो आपकी नौकरी चली जाएगी. वहीं कुछ नौकरियों में भर्ती नहीं की जाती है.

अगर आपने शरीर पर कहीं टैटू बनवा रखा है तो ऐसी कई सरकारी नौकरियां हैं जिनसे आपको बाहर किया जा सकता है.ध्यान रहे कि जिन सरकारी भर्तियों में फिजिकल टेस्ट भी चयन प्रक्रिया में शामिल होता है, उनमें टैटू को लेकर निर्देश पहले ही दिये गए हैं. जिसमें टैटू बनवानेवाले का चयन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Superhit Film देने के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो गए ये एक्टर और एक्ट्रेस

किन नौकरियों में Tattoo पर है बैन

अगर आपके शरीर पर टैटू बना है तो आप UPSC CSE के तहत IAS, IPS, IFS और IRS भर्तियों के लिए अपात्र हो जाएंगे यानी आपका चयन नहीं किया जाएगा. आपकी भर्ती इन सरकारी नौकरियों में नहीं हो सकती है. इसके अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भर्ती के लिए भी टैटू न होने का शर्त लागू है. मतलब सेना में नौकरी करनी है तो आपको टैटू से दूर रहना होगा. देश भर में की डिफेंस सर्विसेज की भर्तियों के लिए उम्मीदवार के शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Parineeti Chopra और Raghav Chadha एजुकेशन के मामले में दोनों की जोड़ी है खास

किन लोगों को Tattoo बनवाना है Allow

हालांकि, स्पेशल शिड्यूल्ड ट्राइब के उम्मीदवारों के लिए जनजातीय पहचान के टैटू को लेकर छूट मिलती है, लेकिन इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में पहले दी जाती है.

कोई प्राइवेट नौकरियों में भी विजिबल टैटू होने पर उम्मीदवार की दावेदारी खत्म कर दी जाती है. इसलिए अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो आप पहले अपने लक्ष्य को लेकर देख लें. अगर कहीं इस तरह की नौकरी का लक्ष्य आपका है तो आप टैटू से दूर ही रहें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved